जांजगीर-चांपा: जिले में पहली बार कोरोना पॉजिटिव के 5 मरीज सामने आए हैं, हालांकि यह मामला दूसरे राज्यों से आए श्रमिकों का है. बाहर से आए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया था. इन मजदूरों के लिए गए सैंपल से 5 मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, उन्हें रायपुर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. रायपुर के AIIMS में इन सभी का इलाज किया जाएगा.
सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जाएगा रैंडम टेस्ट
इस संबंध में कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात और पठानकोट से आए श्रमिकों को बम्नीडीह में क्वॉरेंटाइन किया गया था. यहीं से रेंडम सैंपल के तहत सैंपल रायपुर भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की सैंपलिंग की जाएगी. जिससे यह तय हो सकता है कि यह आंकड़ा काफी बढ़ सकता है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मिले 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज
एक्टिव केस की संख्या 10
बता दें कि जांजगीर-चांपा से आए ताजा मामलों के बाद अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 हो गई है. 56 मरीजों को ठीक किया जा चुका है. वहीं एक्टिव केस की संख्या अब 10 है. जिनका इलाज रायपुर के एम्स में किया जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं अब सभी जिलों में रखे गए श्रमिकों का रैंडम टेस्ट किए जाने की संभावना है.