जांजगीर-चांपा:जिले के बलौदा ब्लॉक के सत्तीगुड़ी गांव में कोरोना ब्लास्ट (Corona blast in Sattiguri village) हुआ है. 500 की आबादी वाले इस गांव में 135 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ये सभी गांव में हुये शादी समारोह में शामिल हुये थे. गांव के हर घर से एक से दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं. अभी संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है.कोरना ब्लास्ट के बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है. पंचायत ने गांव के प्रवेश द्वार में बैरिकेड्स लगाए हैं. गांव में किसी को आने नहीं दिया जा रहा है. मामला सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग (District Health Department) घरों में दवा का वितरण करवा रही है.
वैक्सीन की नई खेप: 40 बॉक्स में 4,78,182 वैक्सीन पहुंची रायपुर
7 अप्रैल को मिला था पहला संक्रमित
सत्तीगुड़ी गांव में एक से पांच अप्रैल के बीच कंवर परिवार में शादी थी. वर और कन्या दोनों पक्ष इसी गांव के हैं. लिहाजा गांव के अधिकांश लोग इस शादी में शामिल हुए थे. सात अप्रैल को गांव में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला था. इसके बाद धीरे-धीरे एक-एक कर लोग संक्रमित होते गए. सरपंच रीना कंवर ने गांव में कोरोना जांच कराने का फैसला लिया. तीन दिन तक कैंप लगाकर जांच की गई. जांच में 135 ग्रामीण संक्रमित मिले.
धमतरी: वैक्सीनेशन सेंटर पर लटका ताला, वापस लौट रहे लोग
होम आइसोलेशन में भेजे गए सभी संक्रमित
सत्तीगुड़ी के सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. दवा समेत अन्य जरूरी सामग्री का वितरण प्रशासन करवा रही है. वहीं, डॉक्टर भी मोबाइल और व्हाट्सएप के माध्यम से संक्रमितों की जानकारी लेकर परामर्श दे रहे हैं. पंचायत ने गांव के प्रवेश द्वार में बैरिकेड्स लगाया है. गांव में मुनादी भी कराई गई है. स्वास्थ्य विभाग दवा उपलब्ध करवाई है.
छत्तीसगढ़ की बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी आज पदाधिकारियों की लेंगी बैठक
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 105 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 15,256 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 1,21,769 पहुंच गई है.रायपुर में गुरुवार को 3438 नए मरीज मिले हैं. वहीं जांजगीर-चांपा में गुरुवार को 690 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं तीन लोगों की मौत हुई. राज्य स्वास्थ्य विभाग (State health department) के मुताबिक जिले में अबतक 25,393 कोरोना मरीज मिल चुके हैं.