जांजगीर चांपा : डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारी से एक लाख 50 हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया है. 2 बदमाशों ने व्यापारी पर डंडे हमला कर वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, उच्चपिंडा और देवरघट्टा गांव के बीच व्यापारी विकास अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ दुकान से घर लौट रहा था. इस बीच आरकेएम पावर प्लांट के पास व्यापारी ग्राहक के घर सामान पहुंचाने के लिए रुका, इस दौरान बाइक सवार 2 बदमाशों ने व्यापारी पर हमला कर दिया और एक लाख 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने व्यापारी के वाहन को भी नुकसान पहुंचाया है.
पढ़ें:आरक्षक भर्ती निरस्त करने के मामले में दायर याचिका को हाईकोर्ट ने की खारिज
वारदात की शिकायत व्यापारी ने फरगुम थाने में की है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.