ETV Bharat / state

बस्तर में यूथ कांग्रेस ने एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध कर मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस ( Birthday of PM Narendra Modi ) पर बस्तर में युवा कांग्रेस ( youth congress ) ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ( National Unemployed Day) के रुप में मनाया. वहीं जगदलपुर के नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध किया.

bastar
यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 9:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस ( Birthday of PM Narendra Modi ) पर बस्तर में युवा कांग्रेस ( youth congress ) ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ( National Unemployed Day) के रुप में मनाया. युवा कांग्रेस ने स्टील प्लांट निजीकरण (Steel Plant Privatization) के विरोध में 6 किलोमीटर का पद यात्रा निकाला गया. इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं समेत यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी (Youth Congress state president Koko Padi), बस्तर सांसद दीपक बैज (Bastar MP Deepak Baij), जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन (Jagdalpur MLA Rekhchand Jain), नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. पदयात्रा निकालने के साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने नगरनार ग्राम में सभा को संबोधित भी किया.

यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

हमने 6 महीने में 5 सीएम बदल दिए, लेकिन कांग्रेस में चल रहा ढाई-ढाई साल का खेल-रमन सिंह

एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध

जगदलपुर के नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध ( Opposition to privatization of NMDC steel plant) लगातार जारी है. केंद्र सरकार के द्वारा इस स्टील प्लांट को निजीकरण किए जाने का फैसला लेने के बाद से ही लगातार प्रदेश सरकार और कांग्रेस के कार्यकर्ता इसके विरोध में धरना प्रदर्शन और जुलूस निकाल रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बस्तर में यूथ कांग्रेस के तत्वाधान में आज कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया.

पीएम के जन्मदिन पर मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस

सांसद दीपक बैज ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के मौके पर यूथ कांग्रेस पूरे देश में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है. जिस तरह से केंद्र में भाजपा की सत्ता आने के बाद पिछले 7 सालों से 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के साथ छल किया है. साथ ही नोटबंदी और कोरोना, लॉकडाउन और बढ़ती महंगाई की वजह से देश में 14 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं. उसके विरोध में आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया जा रहा है.

सांसद दीपक बैज ने कहा कि केंद्र की सरकार पूरी तरह से विफल है और देश की जनता के साथ छलावा करने के अलावा और कुछ नहीं किया है.

क्यो बोले कोको पाढ़ी

वहीं यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी (Youth Congress state president Koko Padi) ने कहा कि आज 17 सितंबर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के दिन उन्होंने अपने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मार्केल ग्राम से नगरनार तक 6 किलोमीटर का पद यात्रा निकाला और स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध किया.

कोको पाढ़ी ने कहा कि एनएमडीसी द्वारा प्लांट स्थापित करने की घोषणा के बाद यहां के युवा बेरोजगारों को रोजगार को लेकर एक उम्मीद जागी थी लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा इस प्लांट को निजीकरण किए जाने के फैसले के बाद अब स्थानीय लोगों को रोजगार की उम्मीद भी पूरी तरह से धराशाई हो गई है.

ऐसे में किसी भी कीमत पर इस स्टील प्लांट को निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा. प्रदेश सरकार लगातार इस निजीकरण का विरोध कर रही है और आने वाले दिनों में भी केंद्र सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती है तो निजीकरण के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.

जगदलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस ( Birthday of PM Narendra Modi ) पर बस्तर में युवा कांग्रेस ( youth congress ) ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ( National Unemployed Day) के रुप में मनाया. युवा कांग्रेस ने स्टील प्लांट निजीकरण (Steel Plant Privatization) के विरोध में 6 किलोमीटर का पद यात्रा निकाला गया. इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं समेत यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी (Youth Congress state president Koko Padi), बस्तर सांसद दीपक बैज (Bastar MP Deepak Baij), जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन (Jagdalpur MLA Rekhchand Jain), नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. पदयात्रा निकालने के साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने नगरनार ग्राम में सभा को संबोधित भी किया.

यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

हमने 6 महीने में 5 सीएम बदल दिए, लेकिन कांग्रेस में चल रहा ढाई-ढाई साल का खेल-रमन सिंह

एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध

जगदलपुर के नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध ( Opposition to privatization of NMDC steel plant) लगातार जारी है. केंद्र सरकार के द्वारा इस स्टील प्लांट को निजीकरण किए जाने का फैसला लेने के बाद से ही लगातार प्रदेश सरकार और कांग्रेस के कार्यकर्ता इसके विरोध में धरना प्रदर्शन और जुलूस निकाल रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बस्तर में यूथ कांग्रेस के तत्वाधान में आज कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया.

पीएम के जन्मदिन पर मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस

सांसद दीपक बैज ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के मौके पर यूथ कांग्रेस पूरे देश में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है. जिस तरह से केंद्र में भाजपा की सत्ता आने के बाद पिछले 7 सालों से 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के साथ छल किया है. साथ ही नोटबंदी और कोरोना, लॉकडाउन और बढ़ती महंगाई की वजह से देश में 14 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं. उसके विरोध में आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया जा रहा है.

सांसद दीपक बैज ने कहा कि केंद्र की सरकार पूरी तरह से विफल है और देश की जनता के साथ छलावा करने के अलावा और कुछ नहीं किया है.

क्यो बोले कोको पाढ़ी

वहीं यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी (Youth Congress state president Koko Padi) ने कहा कि आज 17 सितंबर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के दिन उन्होंने अपने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मार्केल ग्राम से नगरनार तक 6 किलोमीटर का पद यात्रा निकाला और स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध किया.

कोको पाढ़ी ने कहा कि एनएमडीसी द्वारा प्लांट स्थापित करने की घोषणा के बाद यहां के युवा बेरोजगारों को रोजगार को लेकर एक उम्मीद जागी थी लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा इस प्लांट को निजीकरण किए जाने के फैसले के बाद अब स्थानीय लोगों को रोजगार की उम्मीद भी पूरी तरह से धराशाई हो गई है.

ऐसे में किसी भी कीमत पर इस स्टील प्लांट को निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा. प्रदेश सरकार लगातार इस निजीकरण का विरोध कर रही है और आने वाले दिनों में भी केंद्र सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती है तो निजीकरण के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.