ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने देश भ्रमण पर निकले यजुवेंद्र पहुंचे बस्तर

कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाने देश भ्रमण पर निकले यजुवेंद्र सिंह हरियाणा के रोहतक से 55 दिनों का सफर कर लगभग 5800 किलोमीटर की यात्रा तय कर विभिन्न राज्यों से होते हुए आंध्रप्रदेश के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं.

awareness about prevention of corona
जागरूकता फैलाने देश भ्रमण पर निकले यजुवेंद्र पहुंचे बस्तर
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 2:18 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लाखों लोग संक्रमण के शिकार हो गए हैं. ऐसे में कुछ लोग कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. कोरोना महामारी से बचाव और इसके रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यजुवेंद्र सिंह नाम के शख्स राज्यों का दौरा कर रहे हैं. लोगों से मुलाकात कर उन्हें जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

जागरूकता फैलाने देश भ्रमण पर निकले यजुवेंद्र पहुंचे बस्तर

हरियाणा के रोहतक से अपनी मोटर साइकिल के जरिए जगदलपुर पहुंचे यजुवेंद्र सिंह ने बताया की वो लोगों को जागरूक करने के लिए देश भ्रमण पर निकले हैं. 'नो सुसाइड 'फाइट फॉर लाइफ' का स्लोगन लिए यजुवेंद्र सिंह अब तक 8 से अधिक राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं. लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताने के साथ ही उन्हें कोरोना से लड़ने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं.

यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा के रोहतक से 55 दिनों का सफर कर लगभग 5800 किलोमीटर की यात्रा तय कर विभिन्न राज्यों से होते हुए आंध्रप्रदेश के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने 19 हजार से अधिक लोगों से मुलाकात कर उन्हें अपने स्लोगन के तहत कोरोना से लड़ने के लिए मोटिवेट किया है.

पढ़ें: बेमेतरा: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 30 सितंबर तक लॉकडाउन लागू

ग्रामीणों को बचाना उद्देश्य

उन्होंने कहा कि वह पूरे देश का भ्रमण कर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करेंगे. यजुवेंद्र ने बताया कि वे बस्तर से अब सीधे कोंडागांव ,धमतरी और अन्य जिले होते हुए रायपुर पहुंचेंगे. वहां से फिर मध्यप्रदेश के लिए रवाना होंगे. उनका मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के इस दौर में ग्रामीण अंचलों के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करना है. उन्हें कोरोना के इस दौर में संघर्ष करके जीने के लिए मोटिवेट करना है.

जगदलपुर: देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लाखों लोग संक्रमण के शिकार हो गए हैं. ऐसे में कुछ लोग कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. कोरोना महामारी से बचाव और इसके रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यजुवेंद्र सिंह नाम के शख्स राज्यों का दौरा कर रहे हैं. लोगों से मुलाकात कर उन्हें जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

जागरूकता फैलाने देश भ्रमण पर निकले यजुवेंद्र पहुंचे बस्तर

हरियाणा के रोहतक से अपनी मोटर साइकिल के जरिए जगदलपुर पहुंचे यजुवेंद्र सिंह ने बताया की वो लोगों को जागरूक करने के लिए देश भ्रमण पर निकले हैं. 'नो सुसाइड 'फाइट फॉर लाइफ' का स्लोगन लिए यजुवेंद्र सिंह अब तक 8 से अधिक राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं. लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताने के साथ ही उन्हें कोरोना से लड़ने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं.

यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा के रोहतक से 55 दिनों का सफर कर लगभग 5800 किलोमीटर की यात्रा तय कर विभिन्न राज्यों से होते हुए आंध्रप्रदेश के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने 19 हजार से अधिक लोगों से मुलाकात कर उन्हें अपने स्लोगन के तहत कोरोना से लड़ने के लिए मोटिवेट किया है.

पढ़ें: बेमेतरा: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 30 सितंबर तक लॉकडाउन लागू

ग्रामीणों को बचाना उद्देश्य

उन्होंने कहा कि वह पूरे देश का भ्रमण कर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करेंगे. यजुवेंद्र ने बताया कि वे बस्तर से अब सीधे कोंडागांव ,धमतरी और अन्य जिले होते हुए रायपुर पहुंचेंगे. वहां से फिर मध्यप्रदेश के लिए रवाना होंगे. उनका मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के इस दौर में ग्रामीण अंचलों के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करना है. उन्हें कोरोना के इस दौर में संघर्ष करके जीने के लिए मोटिवेट करना है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.