ETV Bharat / state

जगदलपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, हथियार बरामद

बस्तर, सुकमा और दंतेवाड़ा की DRG और CRPF की टीम कांगेर घाटी एरिया (Kanger Ghati Area) में सर्चिंग में निकली थी. इस दौरान चांदामेटा और तुलसी डोंगरी (Chandameta and Tulsi Dongri) के पहाड़ियों में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ (naxalite encounter) में पुलिस के जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है.

Goods recovered from Naxalites
नक्सलियों से बरामद समान
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 2:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुरः पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हुई है. एनकाउंटर बस्तर और सुकमा (Bastar and Sukma) के सीमावर्ती इलाके में स्थित चांदामेटा और तुलसी डोंगरी (Chandameta and Tulsi Dongri) की पहाड़ियों पर हुआ है. मारी गई महिला नक्सली को दरभा डिवीजन (Darbha Division) का सदस्य बताया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के कैंप से AK-47, दो पिस्टल, 12 बोर की बंदूक, एक फरमा बंदूक और भारी मात्रा में दैनिक सामान भी बरामद किया है.

बस्तर में महिला नक्सली की मौत

सर्च ऑपरेशन पर निकली थी DRG और CRPF की टीम

बस्तर, सुकमा और दंतेवाड़ा की DRG और CRPF की टीम कांगेर घाटी एरिया (Kanger Ghati Area) में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग पर निकली थी. सुबह 9 बजे के करीब चांदामेटा और पायरभांट के जंगल के बीच में नक्सली और डीआरडी जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ लगभग दो घंटे तक चली. एनकाउंटर के बाद सर्चिंग के दौरान पुलिस की टीम ने एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव बरामद किया. हालांकि मारी गई महिला नक्सली की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस नक्सली की शिनाख्त कर रही है.

आंध्र प्रदेश में छह माओवादी ढेर, ओडिशा के मलकानगिरि में भी मुठभेड़

महिला नक्सली हो सकती है एरिया कमांडर

बस्तर आईजी से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में लगातार सर्चिंग ऑपरेशन (search operation) किया जा रहा है. आईजी का कहना है कि मारी गई महिला नक्सली एरिया कमांडर (area commander) हो सकती है. हालांकि उसके पास से एके-47 बरामद हुआ है. ऐसे में पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी हुई है. आईजी ने बताया कि लंबे समय के बाद इस एरिया में नक्सलियों की मौजूदगी देखी गई है. इस इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गाई है. डीआरजी पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान नक्सल ऑपरेशन और सर्चिंग अभियान में लगे हुए हैं.

16 जून को आंध्र प्रदेश में हुआ था एनकाउंटर

16 जन को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में बुधवार तड़के राज्य पुलिस के 'एलीट ग्रेहाउंड्स' (Greyhounds police parties) के साथ कथित मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की तीन महिला सदस्य सहित कुल छह कथित नक्सली मारे गए थे. वहीं, पड़ोसी ओडिशा के मलकानगिरि जिले में भी सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी.

जगदलपुरः पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हुई है. एनकाउंटर बस्तर और सुकमा (Bastar and Sukma) के सीमावर्ती इलाके में स्थित चांदामेटा और तुलसी डोंगरी (Chandameta and Tulsi Dongri) की पहाड़ियों पर हुआ है. मारी गई महिला नक्सली को दरभा डिवीजन (Darbha Division) का सदस्य बताया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के कैंप से AK-47, दो पिस्टल, 12 बोर की बंदूक, एक फरमा बंदूक और भारी मात्रा में दैनिक सामान भी बरामद किया है.

बस्तर में महिला नक्सली की मौत

सर्च ऑपरेशन पर निकली थी DRG और CRPF की टीम

बस्तर, सुकमा और दंतेवाड़ा की DRG और CRPF की टीम कांगेर घाटी एरिया (Kanger Ghati Area) में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग पर निकली थी. सुबह 9 बजे के करीब चांदामेटा और पायरभांट के जंगल के बीच में नक्सली और डीआरडी जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ लगभग दो घंटे तक चली. एनकाउंटर के बाद सर्चिंग के दौरान पुलिस की टीम ने एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव बरामद किया. हालांकि मारी गई महिला नक्सली की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस नक्सली की शिनाख्त कर रही है.

आंध्र प्रदेश में छह माओवादी ढेर, ओडिशा के मलकानगिरि में भी मुठभेड़

महिला नक्सली हो सकती है एरिया कमांडर

बस्तर आईजी से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में लगातार सर्चिंग ऑपरेशन (search operation) किया जा रहा है. आईजी का कहना है कि मारी गई महिला नक्सली एरिया कमांडर (area commander) हो सकती है. हालांकि उसके पास से एके-47 बरामद हुआ है. ऐसे में पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी हुई है. आईजी ने बताया कि लंबे समय के बाद इस एरिया में नक्सलियों की मौजूदगी देखी गई है. इस इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गाई है. डीआरजी पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान नक्सल ऑपरेशन और सर्चिंग अभियान में लगे हुए हैं.

16 जून को आंध्र प्रदेश में हुआ था एनकाउंटर

16 जन को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में बुधवार तड़के राज्य पुलिस के 'एलीट ग्रेहाउंड्स' (Greyhounds police parties) के साथ कथित मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की तीन महिला सदस्य सहित कुल छह कथित नक्सली मारे गए थे. वहीं, पड़ोसी ओडिशा के मलकानगिरि जिले में भी सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.