जगदलपुर: नगरीय निकाय चुनाव में सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जगह-जगह सभाएं ली जा रही है, लेकिन जगदलपुर के राजीव गांधी वार्ड में अलग ही नजारा देखने को मिला है. यहां के मतदाताओं ने एक जन चौपाल का आयोजन किया है. इस सभा में वार्ड वासियों ने सभी पार्षद, प्रत्याशियों को एक साथ बुलाकर प्रत्याशियों से उनके एजेंडे पूछे.
सभा की शुरुआत में ही इस बात को स्पष्ट कर दिया गया था कि यहां केवल प्रत्याशी ही सवालों के जवाब देंगे. क्योंकि सदन में उन्हें ही वार्ड की समस्याओं को उठाना है. वार्ड की सबसे बड़ी समस्या के तौर पर स्थाई पट्टा पर चर्चा की गई जिस पर सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने विचार रखे.
स्थाई पट्टा की मांग अब भी अधूरी
इस जन चौपाल पर स्थानीय निवासी सागर देवरे ने बताया की वार्ड के निवासी कई साल से स्थाई पट्टा की मांग कर रहे हैं और प्रत्येक चुनाव में प्रत्याशी केवल वादा करते हैं कि यदि वे जीत कर आएंगे तो सभी को स्थाई पट्टा दिलवाने में मदद करेंगे, लेकिन ये सभी वादे आज भी वादे ही बनकर रह गए हैं. इसलिए अब पहले ही प्रत्याशियों की मंशा जानने की कोशिश की जा रही है.
इस तरह चुनेंगे पार्षद
वहीं वार्ड के वरिष्ठ निवासी जीपी सिंह ने बताया कि मूलभूत समस्याओं के साथ-साथ स्थाई पट्टा ही उनकी प्रमुख मांग है और इसके लिए वे 35 साल से प्रयास कर रहे हैं और यही वजह है की वार्ड के सभी निवासियों ने जन चौपाल लगाकर प्रत्याशियों से सवाल जवाब कर पार्षद चुनने का फैसला किया है.