जगदलपुर : नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया IED ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की चपेट में आने से तोयनार का रहने वाला एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल, तोयनार गांव का पीलू कवासी खेत से धान काटकर वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान कापानार और तोयनार मार्ग में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में ब्लास्ट हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल ग्रामीण का दरभा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करवाकर बेहतर इलाज के लिए मेकॉज में भर्ती कराया है. फिलहाल ग्रामीण की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पढ़ें : महाराष्ट्र-हरियाणा का चुनाव एक चरण में तो, झारखंड का चुनाव 5 चरण में क्यों: लखमा
बढ़ाई गई सर्चिंग
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद पुलिस ने इलाके की सर्चिंग तेज कर दी है. सर्चिंग के दौरान पुलिस ने गांव के एक सूने घर के आसपास से नक्सलियों का पर्चा बरामद किया है, जिसमें नक्सलियों ने चिकपाल में खुलने वाले नए पुलिस कैंप का विरोध किया है.