जगदलपुर: बोधघाट पुलिस ने मंगलवार को दो हीरा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. आरोपियों के पास से 6 लाख रुपए के हीरे और कोरंडम बरामद किया है. दोनों तस्कर अंतर्राज्यीय है, जो हीरा और कोरंडम को जगदलपुर में खपाने की फिराक में आए हुए थे. पुलिस को सूचना मिलने के बाद दोनों तस्करों को शहर के बस स्टैंड से धर दबोचा. आरोपियों के पास से 335 नग हीरा और 5 नग कोरंडम बरामद किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ओडिशा और बिहार के रहने वाले आरोपी
जगदलपुर CSP हेमसागर सिदार ने बताया कि दोनों हीरा तस्कर बिहार और ओडिशा के रहने वाले है. दोनों लंबे समय से हीरा तस्करी का काम कर रहे है. आरोपियों ने मध्यप्रदेश के पन्ना से हीरा और ओडिशा के जूनागढ़ से कोरंडम लाकर जगदलपुर में खपाने के फिराक में थे, लेकिन बोधघाट पुलिस ने दोनों आरोपी को शहर के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्करों के बैग से हीरा और कोरंडम बरामद किया. CSP सिदार आगे ने बताया हीरा 276 कैरेट और कोरंडम 99 कैरेट का है. दोनों आरोपी हीरा कारीगरी से जड़े हुए हैं.
महासमुंद: 26.50 लाख के हीरे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
बाजार में 6 लाख रुपये कीमत
जब्त हीरा और कोरंडम की कीमत बाजार में 6 लाख रुपए आंकी जा रही है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र कुमार जो कि बिहार का रहने वाला है, वह मुंबई में हीरा कारीगरी का काम करता है, जबकि दूसरा आरोपी मनोरंजन नायक ओडिशा में इसी कारोबार से जुड़ा हुआ है. फिलहाल दोनों आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रिमांड में लेने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है. मामला अन्य राज्य से जुड़े होने की वजह से पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पतासाजी करने में जुट गई है.
महासमुंद में पकड़ा गया था 26 लाख के अधिक का हीरा
प्रदेश के अन्य जिलों में हीरा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बीते दिनों महासमुंद पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया था. दोनों की गिरफ्तारी ओडिशा सीमा के रेवा गांव से हुई थी. पुलिस ने दोनों तस्करों से 477 नग हीरे जब्त किए थे, जिसकी कीमत 26.50 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों तस्कर ओडिशा के रहने वाले हैं.