ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में है नाग देवता का 600 साल पुराना मंदिर, नागपंचवीं में आदिवासी करते हैं पूजा - 600 year old temple

मंदीर के पुजारी प्रमोद अटामि बताते हैं कि ये मंदीर करीब 600 साल पुराना है. यहां जमीन से निकली नागवंश के दौर की मूर्तियां स्थापित हैं.

नाग देव की पूजा करता आदिवासी समुदाय
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 8:09 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

दंतेवाड़ा: बस्तर अपनी संस्कृति, लोक परंपराओं और धरोहरों के लिए विश्व विख्यात है. नाग पंचमी को लेकर भी बस्तर के आदिवासियों में अनूठी परंपरा है. अच्छी बारिश के लिए बस्तर के आदिवासी नाग देवता की पूजा करते हैं.

नागपंचमी की पूजा अर्चना.

मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर नागफनी गांव में मौजूद 600 साल पुराने मंदिर में आदिवासी श्रद्धालुओं का जत्था इकट्ठा होता है. ये आदिवासी यहीं आसपास के करीब दर्जन भर पंचायतों से आते हैं. अपनी परंपराओं के मुताबिक वे सभी नाच-गा कर नाग देव को मनाते हैं, ताकी वे अच्छी बारिश का बस्तर को आर्शीवाद दें.

600 साल पुराना है मंदीर
मंदिर के पुजारी प्रमोद अटामि बताते हैं कि ये मंदीर करीब 600 साल पुराना है. यहां जमीन से निकली नागवंश के दौर की मूर्तियां स्थापित हैं. पुजारी बताते हैं कि यहां पहले मूर्तियां बिखरी पड़ी हुई थी और श्रद्धालु इन्हीं की पूजा अर्चना करते थे. साल 1982 में ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर सभी मूर्तियां एकत्रित कर इस मंदीर का निर्माण किया, तब से लेकर अब तक नाग पंचमी के दिन आदिवासी पहुंचते हैं और नाग देव से अच्छी बारिश का आर्शीवाद मांगते हैं.

बस्तर का लोकनृत्य
लोक नृत्य, लोक गीत, लोक परंपरा बस्तर की पहचान है. यहां नाग देव की पूजा-अर्चना आदिवासी विधि विधान से करते हैं. इस वक्त यहां बस्तर की लोक नृत्य और गीत का भी अनूठा संगम दिखाई पड़ता है. आदिवासी अपने परंपरा के मुताबिक नाच-गा कर नाग देव को खुश करते हैं.

दंतेवाड़ा: बस्तर अपनी संस्कृति, लोक परंपराओं और धरोहरों के लिए विश्व विख्यात है. नाग पंचमी को लेकर भी बस्तर के आदिवासियों में अनूठी परंपरा है. अच्छी बारिश के लिए बस्तर के आदिवासी नाग देवता की पूजा करते हैं.

नागपंचमी की पूजा अर्चना.

मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर नागफनी गांव में मौजूद 600 साल पुराने मंदिर में आदिवासी श्रद्धालुओं का जत्था इकट्ठा होता है. ये आदिवासी यहीं आसपास के करीब दर्जन भर पंचायतों से आते हैं. अपनी परंपराओं के मुताबिक वे सभी नाच-गा कर नाग देव को मनाते हैं, ताकी वे अच्छी बारिश का बस्तर को आर्शीवाद दें.

600 साल पुराना है मंदीर
मंदिर के पुजारी प्रमोद अटामि बताते हैं कि ये मंदीर करीब 600 साल पुराना है. यहां जमीन से निकली नागवंश के दौर की मूर्तियां स्थापित हैं. पुजारी बताते हैं कि यहां पहले मूर्तियां बिखरी पड़ी हुई थी और श्रद्धालु इन्हीं की पूजा अर्चना करते थे. साल 1982 में ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर सभी मूर्तियां एकत्रित कर इस मंदीर का निर्माण किया, तब से लेकर अब तक नाग पंचमी के दिन आदिवासी पहुंचते हैं और नाग देव से अच्छी बारिश का आर्शीवाद मांगते हैं.

बस्तर का लोकनृत्य
लोक नृत्य, लोक गीत, लोक परंपरा बस्तर की पहचान है. यहां नाग देव की पूजा-अर्चना आदिवासी विधि विधान से करते हैं. इस वक्त यहां बस्तर की लोक नृत्य और गीत का भी अनूठा संगम दिखाई पड़ता है. आदिवासी अपने परंपरा के मुताबिक नाच-गा कर नाग देव को खुश करते हैं.

Intro:अच्छी बरसात के लिए होती है 600 साल पुराने मंदिर में नाग देवता की पूजा
- एक दर्जन से अधिक पंचायत के लोग होते है एकत्र, आदिवासियों की ये अनूठी परम्परा है बेहद पुरानी
दंतेवाड़ा। मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नागफनी गांव में नागपंचमी के दिन अच्छी बारिश के लिए नाग देवता की पूजा पूरी विधि विधान से की जाती है। नागवंश की यहां मूर्तियां स्थापित है। ग्रामीण बताते है कि ये मूर्तियां जमीन से निकली थी। स्थानीय आदिवासियों का मानना है नागदेवता की पूजा करने से अच्छी बारिश होती है और किसानों की फसल भी अछि होती है।



Body:नागपंचमी के दिन भरता है मेला, आदिवासी करते है लोक नृत्य
आदिवासी अपनी संकृति के मुताबिक पूजा पाठ करते है। साथ ही इस दिन अपने लोक नृत्य और गीत के धुंपर थिरकते है। आज के दिन आदिवासियों की संस्कृति को करीब से देखने का पूरा मौका मिलता है। सैकड़ो की संख्या में आदिवासी एकत्र हो कर पूरे दिन एक अलग ही राग ढंग में दिखाई देते है।




Conclusion:मुर्तिया पड़ी थी बिखरी, 1982 में एकत्र कर बनाया गया मंदिर
मंदिर के पुजारी प्रमोद अटामि ने बताया ये तो नही बताया जा सकता कि ये मुर्तिया कितनी पुरानी है। पूर्वज बताते है कि ये मुर्तिया जमीन से निकली थी। लेकिन बिखरी पड़ी थी। 1982 में गांव के लोंगो ने चंदा कर मन्दिर बनबाया और मूर्तियों को व्यवस्थित किया गया। इसके बाद से यहां मेला भरता है। नाग देवता में लोंगो की बड़ी आस्था है। लोंगो का मानना है नाग देवता की पूजा करने से अच्छी बारिश होती है।

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.