जगदलपुर: 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बस्तर में बैंक के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं. आंदोलन के पहले दिन युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के कर्मचारियों ने शहर में स्थित सभी बैंकों में ताला जड़कर इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मांगे पूरी नहीं होने पर आने वाले मार्च महीने में एक बार फिर हड़ताल करने की बात कही है.
बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से बंद के पहले दिन ही बस्तर जिले में लगभग 20 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ. हड़ताल पर बैठे बैंक कर्मचारियों ने बताया कि नंवबर 2017 से सरकार से लगातार मांग की जा रही है, लेकिन पिछले तीन सालों से उनकी मांगे लंबित पड़ी हैं.
बैंककर्मियों की प्रमुख मांगे कुछ इस प्रकार है :
- न्यू पेंशन स्कीम को हटाने के साथ ही परिवार पेंशन में सुधार करने की मांग.
- वेतन पर्ची के आधार पर 20 प्रतिशत वृद्धि करने और अतिरिक्त प्रभार लागू करने की मांग.
- बैंक अधिकारियों के लिए कार्य के समय को निर्धारित करने की मांग.
- संविदा कर्मचारियों, व्यवसायिक अभिकर्ताओं को समान कार्य के लिए समान वेतन निर्धारित करने जैसे 12 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की है.
पढे़:प्रदेश के बैंक अधिकारी और कर्मचारियों की हड़ताल जारी
बता दें कि बैंककर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वे आगामी मार्च महीने के 11, 12 और 13 तारीख को बैंक हड़ताल कर धरना प्रर्दशन करेंगे. फिर भी सुनवाई नहीं होने पर 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के साथ ही अनशन भी करेंगे.