जगदलपुर: बस्तर के दो डिप्टी कलेक्टर गोकुल रावटे और माधुरी सोम को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है. जिले में इस तरह का यह पहला मामला है, जब प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी भरे कॉल और मैसेजस आए हैं. डिप्टी कलेक्टर ने इसकी शिकायत बोधघाट थाने में दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
दरअसल, पिछले दिनों प्रशासन ने कई जगह छापेमारी कर हजार क्विंटल अवैध धान की बोरी जब्त किया था. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि दोनों अधिकारियों के धान तस्करी पर लगातार कार्रवाई की वजह से बिचौलियों द्वारा धमकी दी जा रही है.
एक ही मोबाइल नबंर से दी गई धमकी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और साइबर सेल की मदद से नंबर को ट्रेस किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक दोनों के मोबाइल पर एक ही मोबाइल नबंर से धमकी मिली है. इसके अलावा अज्ञात व्यक्ति ने टैक्स्ट मैसेज भी भेजा है. वहीं मामले में जब अधिकारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.