बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों को गोला-बारूद सप्लाई करने वाले एक गिरोह को तेलंगाना राज्य की करीमनगर पुलिस ने गिरफ्तार (Gangs supplying ammunition to Naxalites in Bastar) किया है. इनके पास से 300 से अधिक डेटोनेटर जब्त किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक इस डेटोनेटर से 300 से ज्यादा बड़े धमाके हो सकते हैं. नक्सलियों के TCOC के दौरान बस्तर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इस डेटोनेटर को बस्तर इलाके में सक्रिय नक्सलियों के द्वारा मंगाया जा रहा था. हालांकि करीमनगर पुलिस ने छत्तीसगढ़ और हैदराबाद नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा में चेकिंग के दौरान 2 चार पहिया वाहनों से 300 से ज्यादा डेटोनेटर जब्त किया है. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले का रहने वाला है.
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश: इस विषय में करीमनगर पुलिस कमिश्नर सत्यनारायण ने बताया कि, पुलिस की एक टीम करीमनगर हैदराबाद नेशनल हाईवे पर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लिए गोला बारूद ले जाते लोगों को पकड़ा है. चेकिंग के दौरान इनके वाहन से 14 पेटी डेटोनेटर जब्त किया. एक पेटी में 30 नग डेटोनेटर रहते हैं. ऐसे में 14 पेटी में करीब 420 नग थे. इन डेटोनेटर के जरिए कम से कम 300 से ज्यादा धमाके किए जा सकते हैं. पुलिस ने जो डेटोनेटर पकड़ा है, वह इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर है. दरअसल डेटोनेटर वह उपकरण है, जो बम को सक्रिय करता है. इसे बम का ट्रिगर भी कहा जा सकता है. इधर, नक्सलियों के लिए गोला-बारूद सप्लाई कर रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: Bijapur Darbha Camp Naxalite Attack: बीजापुर में देर रात नक्सलियों ने दरभा कैंप पर किया फायरिंग, 4 जवान घायल
अन्य की तलाश जारी: आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि चिन्ना राव का एक कोरम विजय नाम का दोस्त है. विजय का दोस्त नक्सली नेता कट्टा रामचंद्र रेड्डी है. जिसका सेंट्रल कमेटी मेंबर विकल्प सहित कई बड़े नक्सलियों से संबंध है. ऐसे में विजय नक्सलियों को गोला बारूद की आपूर्ति का काम कर रहा था. आरोपी चिन्नाराव ने पुलिस को बताया कि उन्हें डेटोनेटर सप्लाई के बदले 3 लाख रुपये मिले थे. फिलहाल इस मामले का मुख्य आरोपी के. विजय और अन्य आरोपी फरार है. जिनकी तलाश छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस कर रही है.