बस्तरः बस्तर में जापानी बुखार ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. इस बार बुखार ने एक ही परिवार के तीन बच्चों को अपने चपेट में लिया है. तीनों ही बच्चे जगदलपुर शहर से लगे गांव सरगीपाल के रहने वाले हैं. वहीं शहर के रमैया वार्ड की रहने वाली एक और मासूम में भी जापानी बुखार के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल चारों मासूमों को डीमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
डॉक्टर ने सभी बच्चों की जान खतरे से बाहर बताया है. वहीं जापानी बुखार के दोबारा बस्तर में पैर पसारने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है.
पीड़ित बच्चों का इलाज जारी
शहर से लगे ग्राम सरगीपाल के एक ही परिवार के तीन बच्चे 9 साल के सुभाष, 7 साल के सुमित और 5 साल की बच्ची को तेज बुखार आने के बाद डीमरापाल अस्पताल में जांच के लिए लाया गया था. इस दौरान तीनों ही बच्चों में जापानी बुखार के लक्षण पाए गए. जिसके बाद तीनों ही बच्चों को डीमरापाल अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया और 2 सदस्यीय डॉक्टरों् की टीम के निगरानी में तीनों ही बच्चों का उपचार जारी है. वहीं इन तीन बच्चों के अलावा एक और मासूम में भी जापानी बुखार के लक्षण पाए गए हैं. 5 साल की यह बच्ची जगदलपुर के रमैया वार्ड की रहने वाली है. फिलहाल चारों बच्चों को ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.
बस्तर में हाई अलर्ट जारी
जापानी बुखार धीरे-धीरे जगदलपुर शहर के आसपास अपना पैर पसारने लगा है. कुछ महीने पूर्व इस बीमारी से तीन बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे संभाग में हाई अलर्ट जारी किया था. इस दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर परीक्षण भी किया गया था. बावजूद इसके एक बार फिर जापानी बुखार ने बच्चों को अपने चपेट में ले लिया है. इधर चार पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से बस्तर जिले में हाईअलर्ट जारी कर दिया है.