जगदलपुर : बीते दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरिया बहार नाला पर बने पुल में राहगीरों पर तलवार लहराकर डराने धमकाने वाले 5 गुंडों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के पास से एक कार भी जब्त की है. बीते दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो के तहत गोरिया बहार नाले पर बने पुल में कुछ असामाजिक तत्व तलवार लहराकर लोगों को डरा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की है.(Sword waving crooks arrested in Jagdalpur )
कोतवाली थाने में दर्ज हुई शिकायत : इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मिलते ही पुलिस तत्काल ही आरोपियों की पतासाजी में जुट गई. पतासाजी के दौरान पुलिस ने शक करते हुए 5 आरोपी अल्फाज अली , हरेकृष्ण पांडेय, मो. सैफुद्दीन, रितेश पटवा और मोइद्दीन उर्फ मोनू को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- जगदलपुर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
आरोपियों ने जुर्म कबूला : कड़ी पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक कार सीजी 07 एम 6655 समेत एक धारदार तलवार भी जब्त किया है. Jagdalpur crime news