ETV Bharat / state

कांगेर वैली नेशनल पार्क में होगा पक्षियों का सर्वेक्षण, विशेषज्ञों की टीम पहुंची बस्तर - bastar news update

Kanger Valley National Park छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद कांगेर वैली नेशनल पार्क में पहली बार पक्षियों के सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. दरअसल कांगेर वैली में 200 से ज्यादा प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं. विशेषज्ञों द्वारा 3 दिनों तक कांगेर घाटी और उससे लगे पूरे जंगलों में दिन और रात सर्वे का काम किया जाएगा. इस दौरान पता लगाया जाएगा कि पार्क में कितने प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं.

Survey by experts in Kanger valley
कांगेर वैली नेशनल पार्क में होगा पक्षियों का सर्वेक्षण
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: Kanger Valley National Park छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद कांगेर वैली नेशनल पार्क में पहली बार पक्षियों के सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. दरअसल कांगेर वैली में 200 से ज्यादा प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं. जिनमें देश के अलावा विदेशों में पाए जाने वाले पक्षी भी शामिल हैं. यही वजह है कि कांगेर वैली नेशनल पार्क में इन पक्षियों के शोध के लिए करीब 70 पक्षी विशेषज्ञों को बुलाया गया है.

3 दिनों तक कांगेर घाटी में विशेषज्ञों द्वारा सर्वे: विशेषज्ञों द्वारा 3 दिनों तक कांगेर घाटी और उससे लगे पूरे जंगलों में दिन और रात सर्वे का काम किया जाएगा. इस दौरान पता लगाया जाएगा कि पार्क में कितने प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं. कौन कौन से पक्षी मौजूद हैं. दरअसल नेशनल पार्क के प्रबंधन द्वारा पार्क में पक्षियों के संरक्षण के लिए यह कार्य किया जा रहा है.

कांगेर वैली नेशनल पार्क में होगा पक्षियों का सर्वेक्षण

यह भी पढ़ें: pre budget meeting सीएम बघेल ने की केंद्रीय वित्त मंत्री से NPS की राशि लौटाने की मांग

कांगेर वैली में विशेष प्रजाति की पक्षियां हैं मौजूद: कांगेर वैली नेशनल पार्क प्रदेश का पहला ऐसा पार्क है जहां वन्य पशुओं के साथ ही विशेष प्रजाति की पक्षियां मौजूद हैं. जिसे देखने दूर दराज से पर्यटक आते हैं. ऐसे में एक बार सर्वेक्षण का कार्य होगा तो पार्क में मौजूद सभी पक्षियों के जानकारी पार्क प्रबंधन को लग पाएगी. फिलहाल इन 70 रिसर्चर द्वारा 3 दिनों तक नेशनल पार्क में सर्वे का कार्य किया जाएगा साथ ही पक्षियों की गणना भी की जाएगी.

बस्तर: Kanger Valley National Park छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद कांगेर वैली नेशनल पार्क में पहली बार पक्षियों के सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. दरअसल कांगेर वैली में 200 से ज्यादा प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं. जिनमें देश के अलावा विदेशों में पाए जाने वाले पक्षी भी शामिल हैं. यही वजह है कि कांगेर वैली नेशनल पार्क में इन पक्षियों के शोध के लिए करीब 70 पक्षी विशेषज्ञों को बुलाया गया है.

3 दिनों तक कांगेर घाटी में विशेषज्ञों द्वारा सर्वे: विशेषज्ञों द्वारा 3 दिनों तक कांगेर घाटी और उससे लगे पूरे जंगलों में दिन और रात सर्वे का काम किया जाएगा. इस दौरान पता लगाया जाएगा कि पार्क में कितने प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं. कौन कौन से पक्षी मौजूद हैं. दरअसल नेशनल पार्क के प्रबंधन द्वारा पार्क में पक्षियों के संरक्षण के लिए यह कार्य किया जा रहा है.

कांगेर वैली नेशनल पार्क में होगा पक्षियों का सर्वेक्षण

यह भी पढ़ें: pre budget meeting सीएम बघेल ने की केंद्रीय वित्त मंत्री से NPS की राशि लौटाने की मांग

कांगेर वैली में विशेष प्रजाति की पक्षियां हैं मौजूद: कांगेर वैली नेशनल पार्क प्रदेश का पहला ऐसा पार्क है जहां वन्य पशुओं के साथ ही विशेष प्रजाति की पक्षियां मौजूद हैं. जिसे देखने दूर दराज से पर्यटक आते हैं. ऐसे में एक बार सर्वेक्षण का कार्य होगा तो पार्क में मौजूद सभी पक्षियों के जानकारी पार्क प्रबंधन को लग पाएगी. फिलहाल इन 70 रिसर्चर द्वारा 3 दिनों तक नेशनल पार्क में सर्वे का कार्य किया जाएगा साथ ही पक्षियों की गणना भी की जाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.