ETV Bharat / state

बस्तर में खुले स्कूल और कॉलेज, छात्रों में दिखा उत्साह - बस्तर के स्कूलों में सोशल डिस्टसिंग

कोरोना वायरस के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया था. अब सोमवार से स्कूलों को दोबारा खोल दिया गया है. स्कूल और कॉलेज के खोले जाने से छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है. स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होने से स्टूडेंट्स को काफी राहत मिली है.

students-happy-after-reopen-school-in-bastar
बस्तर में खोले गए स्कूल और कॉलेज
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना महामारी के कारण 25 मार्च 2020 से बंद स्कूल और कॉलेजों को सोमवार से खोल दिया गया है. 11 महीने बाद सरकार के आदेश के बाद हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों को खोला गया है. बस्तर जिले के सभी हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूल में जड़े ताले खोल दिए गए हैं. सोमवार को 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की गई. कॉलेज भी छात्र-छात्रों से भरे नजर आए. कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होने से स्टूडेंट्स को काफी राहत मिली है.

बस्तर में खोले गए स्कूल और कॉलेज

लौटी रौनक: 'ऑनलाइन क्लासेस से परेशान थे, अब खुलकर टीचर्स से सवाल पूछेंगे'

राज्य सरकार ने हाल ही में निर्णय लिया है कि सोमवार 15 फरवरी से 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं सहित कॉलेज के सभी कक्षाएं खोले जाएं. अभी सीमित विद्यार्थियों के साथ ही कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. छात्रों को मास्क का नियमित रूप से उपयोग करना है. इसके अलावा जिन स्कूलों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उपयोग किया था. वहां विशेष रूप से सैनिटाइज करने के बाद कक्षाएं शुरू की जाए. इन्हीं नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

Students happy after reopen school in Bastar
हाथों को सैनिटाइज कर रहे छात्र

11 महीने बाद खुले स्कूल, पहले दिन ऐसा दिखा नजारा

स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या में दिखी कमी

बस्तर में पहले दिन सभी कक्षाओं के 100 छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे. स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. छात्र मास्क पहनकर आए थे. छात्र हैंड सैनिटाइजिंग भी करते नजर आए. पहले दिन जिले के सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम दिखी. अब धीरे-धीरे अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

Students happy after reopen school in Bastar
स्कूल और कॉलेज में छात्रों में दिखा उत्साह

स्कूल खुल जाने से छात्रों में काफी उत्साह

स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि मार्च महीने में दसवीं और बारहवीं की फाइनल एग्जाम होने हैं. ऐसे में प्रैक्टिकल भी शुरू कर दिया गया है. सभी शिक्षकों को भी स्कूल में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं. स्कूल खुल जाने से छात्रों में काफी उत्साह है.

Students happy after reopen school in Bastar
स्कूलों को दोबारा खोल दिया गया

स्कूल खुलने से अच्छे तरीके से होगी पढ़ाई

छात्रों का कहना है कि 11 महीने स्कूल बंद रहने के दौरान उन्हें ऑनलाइन शिक्षा में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इंटरनेट से लेकर अन्य प्रॉब्लम होने की वजह से सिलेबस की बारीकियां समझने में परेशानियां आई. अब स्कूल खुलने से अच्छे तरीके से पढ़ाई हो सकेगी. अपने सारे सिलेबस सही समय पर पूरा कर सकेंगे.

कोरोना से बचने के लिए सारे इंतजाम

कॉलेजों में भी पहले दिन छात्रों की संख्या कम रही. कॉलेज के शिक्षकों का मानना है कि अब नियमित रूप से कॉलेज खुलेंगे. धीरे-धीरे छात्रों की संख्या बढ़ती जाएगी. जिले के लगभग सभी स्कूलों में कोरोना से बचने के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं. स्कूलों में थर्मल स्कैन के साथ ही सैनिटाइजर, सोशल डिस्टसिंग और मास्क का नियमित रूप से उपयोग होता दिखाई दे रहा है.

जगदलपुर: कोरोना महामारी के कारण 25 मार्च 2020 से बंद स्कूल और कॉलेजों को सोमवार से खोल दिया गया है. 11 महीने बाद सरकार के आदेश के बाद हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों को खोला गया है. बस्तर जिले के सभी हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूल में जड़े ताले खोल दिए गए हैं. सोमवार को 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की गई. कॉलेज भी छात्र-छात्रों से भरे नजर आए. कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होने से स्टूडेंट्स को काफी राहत मिली है.

बस्तर में खोले गए स्कूल और कॉलेज

लौटी रौनक: 'ऑनलाइन क्लासेस से परेशान थे, अब खुलकर टीचर्स से सवाल पूछेंगे'

राज्य सरकार ने हाल ही में निर्णय लिया है कि सोमवार 15 फरवरी से 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं सहित कॉलेज के सभी कक्षाएं खोले जाएं. अभी सीमित विद्यार्थियों के साथ ही कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. छात्रों को मास्क का नियमित रूप से उपयोग करना है. इसके अलावा जिन स्कूलों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उपयोग किया था. वहां विशेष रूप से सैनिटाइज करने के बाद कक्षाएं शुरू की जाए. इन्हीं नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

Students happy after reopen school in Bastar
हाथों को सैनिटाइज कर रहे छात्र

11 महीने बाद खुले स्कूल, पहले दिन ऐसा दिखा नजारा

स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या में दिखी कमी

बस्तर में पहले दिन सभी कक्षाओं के 100 छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे. स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. छात्र मास्क पहनकर आए थे. छात्र हैंड सैनिटाइजिंग भी करते नजर आए. पहले दिन जिले के सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम दिखी. अब धीरे-धीरे अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

Students happy after reopen school in Bastar
स्कूल और कॉलेज में छात्रों में दिखा उत्साह

स्कूल खुल जाने से छात्रों में काफी उत्साह

स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि मार्च महीने में दसवीं और बारहवीं की फाइनल एग्जाम होने हैं. ऐसे में प्रैक्टिकल भी शुरू कर दिया गया है. सभी शिक्षकों को भी स्कूल में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं. स्कूल खुल जाने से छात्रों में काफी उत्साह है.

Students happy after reopen school in Bastar
स्कूलों को दोबारा खोल दिया गया

स्कूल खुलने से अच्छे तरीके से होगी पढ़ाई

छात्रों का कहना है कि 11 महीने स्कूल बंद रहने के दौरान उन्हें ऑनलाइन शिक्षा में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इंटरनेट से लेकर अन्य प्रॉब्लम होने की वजह से सिलेबस की बारीकियां समझने में परेशानियां आई. अब स्कूल खुलने से अच्छे तरीके से पढ़ाई हो सकेगी. अपने सारे सिलेबस सही समय पर पूरा कर सकेंगे.

कोरोना से बचने के लिए सारे इंतजाम

कॉलेजों में भी पहले दिन छात्रों की संख्या कम रही. कॉलेज के शिक्षकों का मानना है कि अब नियमित रूप से कॉलेज खुलेंगे. धीरे-धीरे छात्रों की संख्या बढ़ती जाएगी. जिले के लगभग सभी स्कूलों में कोरोना से बचने के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं. स्कूलों में थर्मल स्कैन के साथ ही सैनिटाइजर, सोशल डिस्टसिंग और मास्क का नियमित रूप से उपयोग होता दिखाई दे रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.