ETV Bharat / state

राजकीय पक्षी 'पायल' की मौत, निकालती थी इंसानों सी आवाज - bastar tourism news

छत्तीसगढ़ की राजकीय मैना 'पायल' की मौत हो गई. इस मैना की मौत को वन विभाग स्वाभाविक मौत बताया रहा है. मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के साथ ही पहाड़ी मैना को राजकीय पक्षी का दर्जा दिया गया था.

राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना 'पायल'
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: इंसानों की तरह हुबहू बोली की नकल करने वाली राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना की मौत हो गई है. शहर के वन विद्यालय में बनाये गए विशालकाय पिंजरे में पहाड़ी मैना को रखा गया था. यह मैना लगभग 5 साल से पिंजरे में रह रही थी. वन विभाग के अधिकारियों ने पहाड़ी मैना की मौत को स्वाभाविक मौत बताया है.

राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना 'पायल' की हुई मौत

मैना का नामकरण भी किया गया था
दरअसल बस्तर में तेजी से लुप्त हो रही पहाड़ी मैना के संरक्षण और संवर्धन के लिए कई वर्षों से प्रयास किए जा रहे हैं. साल 1995 में वन विभाग ने 4 पहाड़ी मैना को जंगल से पकड़कर इस विद्यालय में रखा था. वन विद्यालय के परिसर में इनके लिए वृहद रूप से पिंजरा भी बनाया गया था. जहां इन्हें रखकर इनके नामकरण भी किए गए थे.

देख-रेख के अभाव में हुई मौत
लेकिन देखरेख के अभाव में एक-एक कर दो पहाड़ी मैना की मौत हो गई. जबकि 1 मैना को जहरीले सांप ने कांट लिया और पायल नाम की मैना बीते 5 सालों से अकेली पिंजरे में थी. देश के कोने-कोने से आए पक्षी विशेषज्ञों ने भी इसके संवर्धन के लिए कई प्रयास किए गए हैं. बावजूद इसके बस्तर में लुप्त होती मैना को बचाने में सफल नहीं हो पाए. लिहाजा प्रदेश की शान पहाड़ी मैना पायल की भी 3 दिन पहले मौत हो गई.

राज्य के बंटवारें में मिली थी मैना
दरअसल मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के साथ ही पहाड़ी मैना को राजकीय पक्षी का दर्जा दिया गया था. यह मैना किसी भी आवाज की हुबहू नकल कर लेती है. यह कांगेर घाटी, गंगालूर, बारसूर, बैलाडिला की पहाड़ियों के अलावा छत्तीसगढ़ और ओडिशा के गुप्तेश्वर क्षेत्र में ही पाई जाती थी.

2 और नई मैना को किया गया शिफ्ट
इधर इस पहाड़ी मैना की मौत के बाद अब बड़े पिंजरे में दो नई मैना को शिफ्ट करने की कवायद चल रही है, जो अब तक छोटे पिंजरे में पल रही थीं. 2 साल पहले ही वन विभाग की टीम कांगेर वैली के जंगलों पकड़कर इन्हें लाई है.

जगदलपुर: इंसानों की तरह हुबहू बोली की नकल करने वाली राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना की मौत हो गई है. शहर के वन विद्यालय में बनाये गए विशालकाय पिंजरे में पहाड़ी मैना को रखा गया था. यह मैना लगभग 5 साल से पिंजरे में रह रही थी. वन विभाग के अधिकारियों ने पहाड़ी मैना की मौत को स्वाभाविक मौत बताया है.

राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना 'पायल' की हुई मौत

मैना का नामकरण भी किया गया था
दरअसल बस्तर में तेजी से लुप्त हो रही पहाड़ी मैना के संरक्षण और संवर्धन के लिए कई वर्षों से प्रयास किए जा रहे हैं. साल 1995 में वन विभाग ने 4 पहाड़ी मैना को जंगल से पकड़कर इस विद्यालय में रखा था. वन विद्यालय के परिसर में इनके लिए वृहद रूप से पिंजरा भी बनाया गया था. जहां इन्हें रखकर इनके नामकरण भी किए गए थे.

देख-रेख के अभाव में हुई मौत
लेकिन देखरेख के अभाव में एक-एक कर दो पहाड़ी मैना की मौत हो गई. जबकि 1 मैना को जहरीले सांप ने कांट लिया और पायल नाम की मैना बीते 5 सालों से अकेली पिंजरे में थी. देश के कोने-कोने से आए पक्षी विशेषज्ञों ने भी इसके संवर्धन के लिए कई प्रयास किए गए हैं. बावजूद इसके बस्तर में लुप्त होती मैना को बचाने में सफल नहीं हो पाए. लिहाजा प्रदेश की शान पहाड़ी मैना पायल की भी 3 दिन पहले मौत हो गई.

राज्य के बंटवारें में मिली थी मैना
दरअसल मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के साथ ही पहाड़ी मैना को राजकीय पक्षी का दर्जा दिया गया था. यह मैना किसी भी आवाज की हुबहू नकल कर लेती है. यह कांगेर घाटी, गंगालूर, बारसूर, बैलाडिला की पहाड़ियों के अलावा छत्तीसगढ़ और ओडिशा के गुप्तेश्वर क्षेत्र में ही पाई जाती थी.

2 और नई मैना को किया गया शिफ्ट
इधर इस पहाड़ी मैना की मौत के बाद अब बड़े पिंजरे में दो नई मैना को शिफ्ट करने की कवायद चल रही है, जो अब तक छोटे पिंजरे में पल रही थीं. 2 साल पहले ही वन विभाग की टीम कांगेर वैली के जंगलों पकड़कर इन्हें लाई है.

Intro:जगदलपुर । इंसानों की तरह हुबहू बोली की नकल करने वाली राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना की मौत हो गई है। शहर के वन विद्यालय में बनाये गए विशालकाय पिंजरेे में पहाड़ी मैना को रखा गया था। और यह मैना लगभग 15 सालों से पिंजरे में थी। वन विभाग के अधिकारी इस मैना की मौत की वजह उम्र के कारण स्वभाविक मौत होना बता रहे हैं। Body:दरअसल बस्तर में तेजी से लुप्त हो रहे पहाड़ी मैना के संरक्षण और संवर्धन के लिए कई सालों से ही प्रयास किए जा रहे हैं। साल 1995 में वन विभाग ने 4 पहाड़ी मैना को जंगल से पकड़कर लाया था और वन विद्यालय के परिसर में इनके लिए वृहद रूप से पिजंरा भी बनाया गया था। जहां इन्हें रखकर इनके नामकरण भी किए गए थे। लेकिन देखरेख के अभाव में एक-एक कर दो पहाड़ी मैना की बीमारी से मौत हो गई। जबकि 1 मैना को जहरीले सांप ने कांट लिया और पायल नाम की मैना बीते 5 सालों से अकेली पिंजरे में थी। सरकार ने इसके संरक्षण और संवर्धन में करोड़ों रुपए खर्च किए। देश के कोने कोने से आए पक्षी विशेषज्ञों ने भी इसके संवर्धन के लिए कई प्रयास किए। बावजूद इसके बस्तर में लुप्त होती मैना को बचाने में सफल नहीं हो पाये। लिहाजा प्रदेश की शान पहाड़ी मैना पायल की भी 3 दिन पूर्व मौत हो गई। Conclusion:दरअसल मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के साथ ही पहाड़ी मैना को राजकीय पक्षी का दर्जा दिया गया। यह मैना किसी भी आवाज की हुबहू नकल कर लेती है। और यह कांगेर घाटी, गंगालूर, बारसूर, बैलाडिला की पहाड़ियों के अलावा छग और ओडिशा के गुप्तेश्वर क्षेत्र में ही पाई जाती है। इधर इस पहाड़ी मैना की मौत के बाद अब बड़े पिंजरे में दो नई मैना को शिफ्ट करने की कवायद चल रही है , जो अब तक छोटे पिंजरे में पल रही थीं। इन्हें 2 साल पूर्व वन विभाग की टीम द्वारा कांगेर वैली के जंगलो से पकड़कर यहां लाया गया था।
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.