जगदलपुर: प्रदेश में 31 मार्च तक लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए बस्तर में भी जिला प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है. कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन की टीम सड़क पर उतर आई है. 24 मार्च को कर्फ्यू के दूसरे दिन बस्तर के एसडीएम जीआर मरकाम भी कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस के जवानों के साथ शहर के मुख्य मार्गों में सैर सपाटे पर निकले लोगों की पीटाई भी कर रहे हैं.
SDM मरकाम ने कहा कि '31 मार्च तक जिले में लॉक डाउन है और ऐसे में देखा जा रहा था कि सुबह से ही लगातार कुछ लोग बेवजह शहर में भ्रमण कर रहे हैं. इसलिए इन्हें नियम का पालन कराने के लिए थोड़ी बहुत लाठी से पिटाई की गई है. ताकि वे इस नियम का उल्लंघन ना करें और जितना हो सके घरों में रहें.'
पढ़ें- एक्शन मोड में जिला प्रशासन, सड़क पर उतरे एसपी-कलेक्टर, बंद कराई दुकानें
SDM मरकाम के मुताबिक पिछले दो दिनों में अब तक 20 से अधिक दुकानदारों पर धारा 188 के तहत प्रशासन ने कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है. आज भी लगातार पुलिस और जिला प्रशासन की टीम शहर में भ्रमण कर ऐसे प्रतिष्ठाने जिन्हें मना करने के बावजूद भी उन्होंने अपने संस्थान खोल रखे हैं उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई कर रही है. और बे वजह घर से निकले लोगो पर डंडे बरसा रही है.