जगदलपुर: शहर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में स्वास्थ्यकर्मियों को खराब खाना परोसने की घटना सामने आई थी. बस्तर कलेक्टर ने इसपर संज्ञान लेते हुए मेकॉज के डीन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस का 7 दिनों में जवाब भी मांगा गया है.
![Show cause notice issued to the Dean of Dimarapal Medical College](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-02-collectorkaryvahi-rtu-7205404_17022021194154_1702f_1613571114_58.jpg)
किसानों के लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेगी जेसीसी(जे)
कारण बताओ नोटिस
बस्तर कलेक्टर ने कहा कि यह अत्यंत खेदजनक है कि शासन स्तर से भोजन व्यवस्था गुणवत्ता की कमी है. कलेक्टर ने भोजन व्यवस्था के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं
कोविड-19 अस्पताल में स्टाफ को खराब भोजन परोसे जाने का यह तीसरा मामला है. इससे पहले भी दो बार खाने के गुणवत्ता को लेकर अस्पताल स्टाफ और मरीजों ने आपत्ति दर्ज कराई थी, तब भी कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे. बावजूद इसके ठोस कार्रवाई न होते देख एक बार फिर से स्वास्थ्यकर्मियों को खराब भोजन परोसा गया.