ETV Bharat / state

जगदलपुर : ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी पर लगाया धांधली का आरोप, दोबारा चुनाव की मांग - allegations against Panchayat Election

जगदलपुर ब्लॉक के खुटपदर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर दोबारा चुनाव की मांग की है. ग्रामीणों ने मतदानकर्मियों पर धांधली का आरोप लगाया है.

बस्तर पंचायत चुनाव में मतदान दलों पर लगे गंभीर आरोप
बस्तर पंचायत चुनाव में मतदान दलों पर लगे गंभीर आरोप
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 9:55 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : जिले में 28 जनवरी को पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्न हुआ था. चुनाव में कई बूथों के मतदान दलों पर मतगणना के दौरान धांधली करने के आरोप लगे हैं. ग्रामीणों ने मतदान दलों पर रुपए लेकर कुछ प्रत्याशियों को चुनाव जिताने का आरोप लगाया है.

मतदानकर्मियों पर लगा धांधली का आरोप.

बुधवार को मामले की शिकायत करने के लिए जगदलपुर ब्लॉक के खुटपदर गांव के सैकड़ों ग्रामीण हारी हुई प्रत्याशी के साथ कलेक्ट्रेट पंहुचे थे. ग्रामीणों ने बस्तर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उनकी पंचायत में दोबारा मतदान कराने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर नेशलन हाईवे 30 को जाम करने की चेतावनी दी है.

क्या आरोप लगा रहे ग्रामीण ?
कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पंहुचे ग्रामीणों ने बताया कि खुटपदर गांव में सरपंच प्रत्याशी तिलोतमा कश्यप और रायबली नाग के बीच मुकाबला था. मतदान के बाद हुई मतगणना के दौरान पहले मतदान दल ने तिलोतमा कश्यप को 19 वोटों से जीत मिलने की बात कही, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने रायवाली नाग को उस पंचायत से विजयी घोषित कर दिया.

तिलोतमा कश्यप के नाराज समर्थकों ने इसका जमकर विरोध किया और आनन-फानन में चुनाव संपन्न कराकर वापस लौट रहे मतदान दल के वाहन को देर रात तक रोक लिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे जिला उप निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में पुन: मतगणना किया गया. आरोप है कि, 'इस दौरान भी मतदानकर्मियों ने रायवाली से मिलीभगत कर फिर से रायवाली को विजयी घोषित कर दिया'.

पढ़ें: कुणाल कामरा को 4 एयरलाइन्स ने किया बैन, पांचवे से खुद ने कहा-'तुम भी कर दो यार'

दोबारा चुनाव की मांग की
चुनाव प्रणाली में धांधली करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने खुटपदर पंचायत में फिर से निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने की मांग की है और मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में नेशनल हाईवे जाम करने और सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं लेने की चेतावनी दी है.

जगदलपुर : जिले में 28 जनवरी को पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्न हुआ था. चुनाव में कई बूथों के मतदान दलों पर मतगणना के दौरान धांधली करने के आरोप लगे हैं. ग्रामीणों ने मतदान दलों पर रुपए लेकर कुछ प्रत्याशियों को चुनाव जिताने का आरोप लगाया है.

मतदानकर्मियों पर लगा धांधली का आरोप.

बुधवार को मामले की शिकायत करने के लिए जगदलपुर ब्लॉक के खुटपदर गांव के सैकड़ों ग्रामीण हारी हुई प्रत्याशी के साथ कलेक्ट्रेट पंहुचे थे. ग्रामीणों ने बस्तर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उनकी पंचायत में दोबारा मतदान कराने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर नेशलन हाईवे 30 को जाम करने की चेतावनी दी है.

क्या आरोप लगा रहे ग्रामीण ?
कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पंहुचे ग्रामीणों ने बताया कि खुटपदर गांव में सरपंच प्रत्याशी तिलोतमा कश्यप और रायबली नाग के बीच मुकाबला था. मतदान के बाद हुई मतगणना के दौरान पहले मतदान दल ने तिलोतमा कश्यप को 19 वोटों से जीत मिलने की बात कही, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने रायवाली नाग को उस पंचायत से विजयी घोषित कर दिया.

तिलोतमा कश्यप के नाराज समर्थकों ने इसका जमकर विरोध किया और आनन-फानन में चुनाव संपन्न कराकर वापस लौट रहे मतदान दल के वाहन को देर रात तक रोक लिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे जिला उप निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में पुन: मतगणना किया गया. आरोप है कि, 'इस दौरान भी मतदानकर्मियों ने रायवाली से मिलीभगत कर फिर से रायवाली को विजयी घोषित कर दिया'.

पढ़ें: कुणाल कामरा को 4 एयरलाइन्स ने किया बैन, पांचवे से खुद ने कहा-'तुम भी कर दो यार'

दोबारा चुनाव की मांग की
चुनाव प्रणाली में धांधली करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने खुटपदर पंचायत में फिर से निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने की मांग की है और मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में नेशनल हाईवे जाम करने और सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं लेने की चेतावनी दी है.

Intro:जगदलपुर। जिले मे 28 जनवरी को हुए प्रथम चरण के चुनाव मे कई बुथों के मतदान दलों पर मतगणना के दौरान धांधली करने का आरोप लगा है। ग्रामीणो ने मतदान दलों पर पैसे लेकर कुछ प्रत्याशियों को चुनाव जीताने का आरोप लगाया है, आज इसी मामले की शिकायत करने जगदलपुर ब्लॉक  खुटपदर गांव के  सैकडों ग्रामीण हारी हुई प्रत्याशी के साथ कलेक्ट्रेट पंहुचे और  बस्तर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उनके पंचायत मे पुन:मतदान कराने की मांग की है और मांग पूरी नही होने पर नेशलन हाईवे 30 जाम करने की चेतावनी दी है।  

  





Body:बस्तर कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पंहुचे ग्रामीणो ने बताया कि खुटपदर गांव मे संरपच प्रत्याशी तिलोतमा कश्यप और रायबली नाग के बीच मुकाबला था, मतदान के बाद हुए मतगणना के दौरान पहले मतदान दल ने तिलोतमा कश्यप को 19 वोटों से जीत मिलने की बात कही लेकिन कुछ देर बाद उन्होने रायवाली नाग को उस पंचायत से विजय घोषित कर दिया। जिससे तिलोतमा कश्यप के नाराज समर्थको ने इसका जमकर विरोध किया और आनन फानन मे चुनाव संम्पन्न कराकर वापस लौट रहे मतदान दल के वाहन को देर रात तक रोक लिया जिसके बाद मौके पर पंहुचे जिला उप निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधिकारी के मौजुदगी मे पुन:मतगणना किया गया लेकिन उस दौरान भी मतदान कर्मियो ने रायवाली से मिलीभगत कर फिर से रायवाली को विजय घोषित कर दिया ।


Conclusion:ऐसे मे आज इस पूरे चुनाव प्रणाली मे धांधली करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने खुटपदर पंचायत मे फिर से मतदान कराने की मांग की है, और इस बार निष्पक्ष रूप से चुनाव संम्पन्न कराने की भी मांग की है औऱ मांग पूरी न होने की स्थिति मे नेशनल हाईवे जाम करने और सरकार के किसी भी योजना का लाभ नही लेने की चेतावनी दी है। इधर अपर कलेक्टर ने शिकायत पत्र लेते हुए बस्तर कलेक्टर को देने की बात कही है और बस्तर कलेक्टर द्वारा जांच करने की बात कही है।   
गौरतलब है कि खुटपदर पंचायत के अलावा आसना ग्राम पंचायत, उपनपाल पंचायत व अन्य पंचायतो मे भी मतगणना के दौरान मतदान दलों पर धांधली करने के आरोप ग्रामीणो ने लगाये है और इसकी शिकायत बडे अधिकारियो से की है।

बाईट1- सुब्रतो विश्वास, जनपद सदस्य शिकायतकर्ता

बाईट2- अंरविद एक्का, अपर कलेक्टर 
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.