बस्तर : नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन संगम के तहत बस्तर पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है. छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर में और नारायणपुर-कांकेर-गढ़चिरौली के सीमावर्ती क्षेत्र में बीते 3 दिनों से ऑपरेशन संगम चलाया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों का नक्सलियों का आमना-सामना हुआ. जवानों ने नक्सली कैंप ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सल सामान और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. पुलिस के जवानों ने इस ऑपरेशन के दौरान हुए नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना भी जताई है.
![Security forces demolish 7 Naxalite camps under Operation Sangam in Bastar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-05-policeoperationsangam-rtu-7205404_25022021185514_2502f_1614259514_643.jpg)
![Security forces demolish 7 Naxalite camps under Operation Sangam in Bastar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-05-policeoperationsangam-rtu-7205404_25022021185514_2502f_1614259514_940.jpg)
![Security forces demolish 7 Naxalite camps under Operation Sangam in Bastar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-05-policeoperationsangam-rtu-7205404_25022021185514_2502f_1614259514_332.jpg)
![Security forces demolish 7 Naxalite camps under Operation Sangam in Bastar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-05-policeoperationsangam-rtu-7205404_25022021185514_2502f_1614259514_622.jpg)
नारायणपुर: 3 अलग-अलग नक्सली घटना में दो जवान शहीद, एक जवान घायल
बड़ी मात्रा में नक्सली सामान बरामद
नक्सलियों के अस्थायी कैम्प में सर्चिंग के दौरान पुलिस की टीम ने कैम्प से विस्फोटक पदार्थ, टिफिन बम, पाईप बम, वायर, नक्सली वर्दी, दवाईयां, नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर, पिट्ठू, प्रशिक्षण सामान, बर्तन और अन्य दैनिक उपयोगी का सामान भारी मात्रा में बरामद किया. पुलिस पार्टी ने नक्सलियों के 7 कैम्प को ध्वस्त किया. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान जवानों ने कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना भी जताई है. जवानों लगातार इन क्षेत्रो में सर्चिंग कर रहे हैं.