जगदलपुर: प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री और बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने लालबाग मैदान में ध्वजारोहण किया. वे शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. मंत्री प्रेमसाय ने महारानी अस्पताल में नए सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन करने के साथ ही नए एम्बुलेंस की सौगात दी. इसके अलावा प्रेमसाय ने धरमपुरा क्रीडा परिसर और शहर के प्रियदर्शनी स्टेडियम के प्लानिंग का अवलोकन किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ी व्यंजन गढ़ कलेवा रोस्टोरेंट का शुभारंभ भी किया. साथ ही शहरी कार्य योजना का अवलोकन भी किया.
प्रेमसाय सिंह ने कहा कि देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में लाउडस्पीकर से शिक्षा पद्धति की शुरुआत की जा रही है. इसके अलावा ब्लूटूथ जैसे दूसरे माध्यमों से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी. प्रदेश के सभी पंचायतों में ऑनलाइन शिक्षा के साथ लाउडस्पीकर से शिक्षा दी जाएगी. ताकि बच्चों की शिक्षा किसी तरह से भी प्रभावित न हो.
धमतरी: स्वतंत्रता दिवस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने फहराया तिरंगा, दी शुभकामनाएं
हर जिले में होगा गढ़ कलेवा
शनिवार से बस्तर जिले में भी छत्तीसगढ़ी व्यंजन वाले गढ़ कलेवा रोस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर मंत्री जी ने कहा कि गढ़ कलेवा रेस्टोरेंट में लोग न सिर्फ छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुत्फ उठा सकेंगे, बल्कि इसके संचालन के लिए महिला स्व सहायता समूह को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में छत्तीसगढ़ी व्यंजन वाले गढ़ कलेवा रोस्टोरेंट का शुभारंभ किया जा रहा है.
नक्सवाद पर बोले मंत्री
नक्सलवाद के मुद्दे पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि नक्सलियों को मुख्यधारा में वापस लाने के लिए पुलिस और प्रशासन कई तरह की योजनाएं चला रही है. विकास कार्य में किसी तरह से भी नक्सलवाद बाधा न बने इसके लिए भी पूरी कोशिश की जा रही है.