जगदलपुरः पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद जिले के अधिकतर पंचायतों में संरपच प्रत्याशियों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. ऐसा ही एक मामला नगरनार पंचायत का है जहां भाजपा समर्थित सरपंच प्रत्याशी रैनू बघेल ने जगदलपुर के विधायक पर धांधली का आरोप लगाया है.
रैनू बघेल ने आरोप लगाया है कि विधायक ने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर उन्हें पराजित घोषित करवा दिया. रैनू ने विधायक रेखचंद जैन पर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर परिणाम को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए दोबारा मतगणना कराने की निर्वाचन आयोग से मांग की है.
ज्यादा मत मिलने का दावा
रैनू का कहना है कि विधायक को जब लगा कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हार रहा है, तो मतगणना स्थल पर पहुंचकर कई बार केंद्र के भीतर लाइट बंद कर गिनती में हेराफेरी करने लगे . इसकी वजह से रैनू बघेल को पंचायत चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. रैनू का दावा है कि चुनाव में उन्हें विपक्ष के प्रत्याशी से ज्यादा मत मिले हैं.
सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग
रैनू बघेल का कहना है कि मतदानकर्मियों पर दबाव बनाकर विधायक रेखचंद जैन और उनके साथियों ने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया है. मामले में रिटर्निंग ऑफिसर को भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में उन्होंने निवार्चन आयोग को पत्र लिखकर नगरनार पंचायत में दोबारा मतगणना कराने की मांग की है.