जगदलपुर: शहर के मुख्य बाजार संजय मार्केट को व्यवस्थित करने की मांग लगातार यहां के व्यवसायी कर रहे हैं. शहर का सबसे बड़ा बाजार होने के बावजूद भी यहां अव्यवस्था का आलम है. पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती रहती है. वहीं फुटकर व्यापारियों की भी बैठक व्यवस्था सही नहीं होने की वजह से सब्जी मंडी पहुंचने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि हर साल निगम अमला संजय मार्केट को व्यवस्थित करने का दावा तो करता है. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है.
रविवार और बुधवार को हालात खराब
रविवार और बुधवार को इस मुख्य बाजार में काफी भीड़ होती है. बाजार व्यवस्थित नहीं होने की वजह से यहां फुटकर व्यापारियों के साथ-साथ बड़े दुकानदार और सब्जी मंडी पहुंचने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि कुछ महीनों पहले निगम अमला ने संजय बाजार को व्यवस्थित करने के लिए सर्वे किया था. लेकिन यह सर्वे केवल कागजों में ही तब्दील होकर रह गई है. बाजार व्यवस्थित होने की जगह और भी बिगड़ती जा रही है.
बठेना कांड: बीजेपी विधायकों का दल पहुंचा बठेना, मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग
आए दिन जाम की स्थिति
संजय बाजार में बड़ी-बड़ी वाहनों के साथ छोटी वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है. घंटो जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. खासकर इस जाम से फुटकर व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मुख्य बाजारों में दुकानों के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों से भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. इस पर ना ही ट्रैफिक विभाग किसी तरह का कोई ध्यान दे रहा है. और ना ही निगम अमला किसी तरह की कोई कार्रवाई कर रहा है.
संजय बाजार को व्यवस्थित करने की प्लानिंग
बस्तर कलेक्टर का कहना है कि जल्द ही मुख्य बाजार को व्यवस्थित करने के लिए एक प्लानिंग की गई है. इस प्लानिंग के तहत व्यवस्था भी सुधारी जाएगी. वहीं मुख्य बाजार में मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था भी करने की तैयारी चल रही है. आने वाले कुछ महीनों में मुख्य बाजार में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल पाएगी. पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन को भी लगातार शिकायत मिलती रहती है. निगम अमला जल्द ही पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर मुख्य बाजार को व्यवस्थित करने के साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था करेगी.