ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड में स्कूल सफाई कर्मचारी बस्तर से रायपुर के लिए निकले पैदल, जानिए क्यों - स्कूल सफाई कर्मचारी बस्तर

बस्तर से रायपुर के लिए ( Foot march from Bastar to Raipur) अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों (Part time school sweepers) ने नियमितीकरण की मांग को लेकर पदयात्रा शुरू की.

Padyatra of part time school sweepers
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों की पदयात्रा
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तरः अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों (Part time school sanitization worker) ने बस्तर से रायपुर के लिए पदयात्रा शुरू ( Foot march from Bastar to Raipur) की है. नियमितीकरण सहित कई मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने पदयात्रा शुरू की. (sanitization worker started foot march from Bastar to Raipur). पदयात्रा में बस्तर संभाग से तकरीबन 10 हजार कर्मचारी शामिल हुए हैं, जो कि हर वर्ग से आते हैं.पारा गिरने से बस्तर में कड़ाके की ठंड है. बावजूद इसके कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बस्तर से रायपुर पदयात्रा कर रहे हैं

सीएम आवास का भी करेंगे घेराव

ETV भारत से बातचीत के दौरान कर्मचारियों के संभागीय अध्यक्ष ने बताया कि 'कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी का यह असर है. चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नियमितीकरण करने की बात कही थी और आज कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में 3 साल हो चुके हैं. लेकिन उन्होंने उनकी मांग को दरकिनार कर दिया. जिसके बाद बस्तर संभाग के सभी जिलों के सफाई कर्मचारियों ने पदयात्रा की योजना बनाई. लगभग 10 हजार की संख्या में कर्मचारी पदयात्रा कर राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब पहुंचेंगे. प्रदर्शनकारी रायपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे.

यह भी पढ़ेंः बस्तर के नक्सल क्षेत्र की महिलाएं मशरूम उत्पादन कर बनेंगी आत्मनिर्भर

बस्तरः अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों (Part time school sanitization worker) ने बस्तर से रायपुर के लिए पदयात्रा शुरू ( Foot march from Bastar to Raipur) की है. नियमितीकरण सहित कई मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने पदयात्रा शुरू की. (sanitization worker started foot march from Bastar to Raipur). पदयात्रा में बस्तर संभाग से तकरीबन 10 हजार कर्मचारी शामिल हुए हैं, जो कि हर वर्ग से आते हैं.पारा गिरने से बस्तर में कड़ाके की ठंड है. बावजूद इसके कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बस्तर से रायपुर पदयात्रा कर रहे हैं

सीएम आवास का भी करेंगे घेराव

ETV भारत से बातचीत के दौरान कर्मचारियों के संभागीय अध्यक्ष ने बताया कि 'कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी का यह असर है. चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नियमितीकरण करने की बात कही थी और आज कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में 3 साल हो चुके हैं. लेकिन उन्होंने उनकी मांग को दरकिनार कर दिया. जिसके बाद बस्तर संभाग के सभी जिलों के सफाई कर्मचारियों ने पदयात्रा की योजना बनाई. लगभग 10 हजार की संख्या में कर्मचारी पदयात्रा कर राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब पहुंचेंगे. प्रदर्शनकारी रायपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे.

यह भी पढ़ेंः बस्तर के नक्सल क्षेत्र की महिलाएं मशरूम उत्पादन कर बनेंगी आत्मनिर्भर

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.