बस्तरः अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों (Part time school sanitization worker) ने बस्तर से रायपुर के लिए पदयात्रा शुरू ( Foot march from Bastar to Raipur) की है. नियमितीकरण सहित कई मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने पदयात्रा शुरू की. (sanitization worker started foot march from Bastar to Raipur). पदयात्रा में बस्तर संभाग से तकरीबन 10 हजार कर्मचारी शामिल हुए हैं, जो कि हर वर्ग से आते हैं.पारा गिरने से बस्तर में कड़ाके की ठंड है. बावजूद इसके कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बस्तर से रायपुर पदयात्रा कर रहे हैं
सीएम आवास का भी करेंगे घेराव
ETV भारत से बातचीत के दौरान कर्मचारियों के संभागीय अध्यक्ष ने बताया कि 'कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी का यह असर है. चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नियमितीकरण करने की बात कही थी और आज कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में 3 साल हो चुके हैं. लेकिन उन्होंने उनकी मांग को दरकिनार कर दिया. जिसके बाद बस्तर संभाग के सभी जिलों के सफाई कर्मचारियों ने पदयात्रा की योजना बनाई. लगभग 10 हजार की संख्या में कर्मचारी पदयात्रा कर राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब पहुंचेंगे. प्रदर्शनकारी रायपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे.
यह भी पढ़ेंः बस्तर के नक्सल क्षेत्र की महिलाएं मशरूम उत्पादन कर बनेंगी आत्मनिर्भर