ETV Bharat / state

बचपन का प्यार फेम सहदेव बड़े परदे पर आएंगे नजर, जाने मेरी जानेमन गाने से हुए थे फेमस - बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो

बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इस बार वो बॉलीवुड के मशहूर कलाकार राजपाल यादव के बचपन का रोल अदा करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के कवर्धा समेत खैरागढ़ में की जाएगी.Sahdev Dirdo of Bastar returns to big screen

बड़े परदे पर नजर आएंगे सहदेव दिरदो
बड़े परदे पर नजर आएंगे सहदेव दिरदो
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर : "जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे" यह गाना गाकर सोशल मीडिया में धूम मचाने वाले और रातों रात देश-दुनिया में सेलिब्रिटी बनने वाले नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के सहदेव दिरदो एक बार फिर से बड़े पर्दे में बचपन का किरदार निभाने वाले हैं. ये फिल्म छत्तीसगढ़ के कवर्धा और पखांजूर में फिल्माई जाएगी. जिसके लिए बस्तर से सहदेव शूटिंग के लिए रवाना हो चुके हैं. सहदेव के बड़े पर्दे में आने की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.(Sahdev Dirdo of Bastar returns to big screen)



राजपाल यादव के बचपन का निभाया किरदार : फेम सहदेव दिरदो ने बताया कि '' छत्तीसगढ़ में शबरी फिल्म बनाने वालों ने सहदेव के मैनेजर पिंटू मानिकपुरी से संपर्क किया. जिसके बाद उन्होंने इस मूवी में बॉलीवुड स्टार राजपाल यादव के बचपन का किरदार निभाने के लिए सहदेव से कहा. जिसके बाद सहदेव छत्तीसगढ़ में होने वाली इस शूटिंग का हिस्सा बनने के लिए बस्तर से रवाना हो चुके हैं. इससे पहले वे अजीत जोगी, संघर्ष, बस्तर बॉय जैसी अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं.'' यह फिल्म लगभग बनकर तैयार हो चुकी है. जो सहदेव की शूटिंग के बाद जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. जिसका इंतजार बस्तरवासियों के साथ ही सभी को बेसब्री से है. (Jagdalpur Sahdev Dirdo Fem)

कौन हैं सहदेव दिरदो : दरअसल नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले के छोटे से गांव उरमापाल में रहने वाले सहदेव ने कुछ सालों पहले स्कूल में एक गाना गाया था. "जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे", इस गाने का वीडियो स्कूल टीचर ने अपने मोबाइल में कैद किया. जिसके बाद यह गाना सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा. इतना वायरल हुआ कि यह गाना बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर बादशाह (superstar singer badshah) तक पहुंचा. जिसके बाद बादशाह ने सहदेव से संपर्क कर उसे इस गाने की शूटिंग के लिए दिल्ली बुलाया था. करीब 10 दिनों के भीतर गाने की शूटिंग पूरी हुई. रिलीज के बाद ये गाना सुपरहिट हो गया. इस गाने के व्यू कई मिलियन पार कर गए. सहदेव दिरदो का यह गाना सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने लगा. भारत देश के अलावा विदेशों में भी लोग सहदेव के इस गाने पर रिल्स बनाने लगे और सहदेव भारत देश के अलावा विदेश में भी पूरी तरह से सेलिब्रिटी बन गया. यही कारण है कि आज भी सहदेव जहां कहीं जाते हैं, वे एक सेलिब्रिटी के तौर पर जाते हैं. जैसे ही लोगों की नजर सहदेव पर पड़ती है तो सहदेव के साथ सेल्फी लेने और ऑटोग्राफ लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है. (bachpan ka pyar viral song)



स्थानीय निवासियों में है खुशी : बस्तर के स्थानीय कुसुम सतमन ने बताया कि '' सहदेव के बड़े पर्दे पर काम करने की जानकारी उन्हें लगी. जिसके बाद उनके अंदर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी शुभकामनाएं सहदेव के साथ है. जैसे उन्होंने बचपन के प्यार गाने से देश दुनिया में नाम कमाया. ठीक उसी प्रकार बड़े पर्दे में भी वे अपना नाम कमाने के साथ ही बस्तर और छत्तीसगढ़ का नाम भी ऊंचा करेंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ में इस फिल्म की शूटिंग होने से भारत देश के लोग छत्तीसगढ़ की प्रकृति को भी देखेंगे.''

ये भी पढ़ें- बालोद के युवा ने बनाई बस्तर पर फिल्म

नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले से निकलकर अब सहदेव दिरदो बस्तर मुख्यालय के आदेश्वर अकैडमी में पढ़ाई कर रहे हैं. आठवीं क्लास में उनकी पढ़ाई जारी है. साथ ही सहदेव ने बताया कि '' वे भविष्य में एक बड़े सिंगर बनना चाहते हैं. जिसकी तैयारी वे कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ कुछ गाने भी सहदेव लिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही वे अपने लिखे गाने की रिकॉर्डिंग करके उसे रिलीज करेंगे.'' bachpan ka pyar fem sahdev dirdo

बस्तर : "जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे" यह गाना गाकर सोशल मीडिया में धूम मचाने वाले और रातों रात देश-दुनिया में सेलिब्रिटी बनने वाले नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के सहदेव दिरदो एक बार फिर से बड़े पर्दे में बचपन का किरदार निभाने वाले हैं. ये फिल्म छत्तीसगढ़ के कवर्धा और पखांजूर में फिल्माई जाएगी. जिसके लिए बस्तर से सहदेव शूटिंग के लिए रवाना हो चुके हैं. सहदेव के बड़े पर्दे में आने की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.(Sahdev Dirdo of Bastar returns to big screen)



राजपाल यादव के बचपन का निभाया किरदार : फेम सहदेव दिरदो ने बताया कि '' छत्तीसगढ़ में शबरी फिल्म बनाने वालों ने सहदेव के मैनेजर पिंटू मानिकपुरी से संपर्क किया. जिसके बाद उन्होंने इस मूवी में बॉलीवुड स्टार राजपाल यादव के बचपन का किरदार निभाने के लिए सहदेव से कहा. जिसके बाद सहदेव छत्तीसगढ़ में होने वाली इस शूटिंग का हिस्सा बनने के लिए बस्तर से रवाना हो चुके हैं. इससे पहले वे अजीत जोगी, संघर्ष, बस्तर बॉय जैसी अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं.'' यह फिल्म लगभग बनकर तैयार हो चुकी है. जो सहदेव की शूटिंग के बाद जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. जिसका इंतजार बस्तरवासियों के साथ ही सभी को बेसब्री से है. (Jagdalpur Sahdev Dirdo Fem)

कौन हैं सहदेव दिरदो : दरअसल नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले के छोटे से गांव उरमापाल में रहने वाले सहदेव ने कुछ सालों पहले स्कूल में एक गाना गाया था. "जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे", इस गाने का वीडियो स्कूल टीचर ने अपने मोबाइल में कैद किया. जिसके बाद यह गाना सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा. इतना वायरल हुआ कि यह गाना बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर बादशाह (superstar singer badshah) तक पहुंचा. जिसके बाद बादशाह ने सहदेव से संपर्क कर उसे इस गाने की शूटिंग के लिए दिल्ली बुलाया था. करीब 10 दिनों के भीतर गाने की शूटिंग पूरी हुई. रिलीज के बाद ये गाना सुपरहिट हो गया. इस गाने के व्यू कई मिलियन पार कर गए. सहदेव दिरदो का यह गाना सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने लगा. भारत देश के अलावा विदेशों में भी लोग सहदेव के इस गाने पर रिल्स बनाने लगे और सहदेव भारत देश के अलावा विदेश में भी पूरी तरह से सेलिब्रिटी बन गया. यही कारण है कि आज भी सहदेव जहां कहीं जाते हैं, वे एक सेलिब्रिटी के तौर पर जाते हैं. जैसे ही लोगों की नजर सहदेव पर पड़ती है तो सहदेव के साथ सेल्फी लेने और ऑटोग्राफ लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है. (bachpan ka pyar viral song)



स्थानीय निवासियों में है खुशी : बस्तर के स्थानीय कुसुम सतमन ने बताया कि '' सहदेव के बड़े पर्दे पर काम करने की जानकारी उन्हें लगी. जिसके बाद उनके अंदर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी शुभकामनाएं सहदेव के साथ है. जैसे उन्होंने बचपन के प्यार गाने से देश दुनिया में नाम कमाया. ठीक उसी प्रकार बड़े पर्दे में भी वे अपना नाम कमाने के साथ ही बस्तर और छत्तीसगढ़ का नाम भी ऊंचा करेंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ में इस फिल्म की शूटिंग होने से भारत देश के लोग छत्तीसगढ़ की प्रकृति को भी देखेंगे.''

ये भी पढ़ें- बालोद के युवा ने बनाई बस्तर पर फिल्म

नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले से निकलकर अब सहदेव दिरदो बस्तर मुख्यालय के आदेश्वर अकैडमी में पढ़ाई कर रहे हैं. आठवीं क्लास में उनकी पढ़ाई जारी है. साथ ही सहदेव ने बताया कि '' वे भविष्य में एक बड़े सिंगर बनना चाहते हैं. जिसकी तैयारी वे कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ कुछ गाने भी सहदेव लिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही वे अपने लिखे गाने की रिकॉर्डिंग करके उसे रिलीज करेंगे.'' bachpan ka pyar fem sahdev dirdo

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.