जगदलपुर: कोडेनार थाना क्षेत्र के रायकोट में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार पिकअप वाहन के पलटने से 3 ग्रामीणों की मौत हो गई. जबकि 25 से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए हैं. मृतकों में सभी महिलाएं हैं. जिन्हें इलाज के लिए राजधानी रायपुर के मेकॉज में भेजने की तैयारी की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक मांडवा गांव के ग्रामीण साप्ताहिक बाजार के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान रायकोट के पास अचानक पिकअप बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में 3 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई है.
वाहन पलटने का कारण पिकअप का तेज रफ्तार में होना और क्षमता से ज्यादा लोगों का सवार होना है.