जगदलपुर : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंच चुके हैं. बुधवार सुबह दंतेवाड़ा जाने से पहले रमन सिंह ने देर शाम शहर के एक निजी होटल में पत्रकारों से मुलाकात की. इस दौरान रमन सिंह ने ब्यूरोक्रेसी पर बड़ा बयान दिया है. रमन ने कहा कि, 'ब्यूरोक्रेट्स सूरजमुखी की तरह होते हैं सूरज जिस ओर जाता है सुरजमुखी उस ओर मुड़ जाता है, इसमें दुखी होने की जरूरत नहीं है'.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया था कि, 'जिन अधिकारियों को आपने चुन-चुन कर रखा था वे ही आज आपके खिलाफ काम करते नजर आ रहे हैं.
प्रशासन के दुरुपयोग की बात पर दिया जवाब
वहीं भाजपा के शासनकाल में उनके द्वारा भी प्रशासन का जमकर दुरुपयोग करने के आरोप पर रमन सिंह ने कहा कि, 'हमनें तो पूरे कार्यकाल में कभी ऐसा नहीं किया. कभी इसकी कोई शिकायत भी नहीं आई. 15 साल की सरकार के बाद पहली बार रमन सिंह एक अलग अंदाज में नजर आए.