जगदलपुर : एक ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बस्तर में उनकी ही प्रतिमा के सामने कचरा फेंका जा रहा है और ये सब देखने के बाद भी अधिकारी शांत बैठे हैं.
मामला जिला मुख्यालय जगदलपुर से 20 किलोमीटर दूर तोकापाल ब्लॉक मुख्यालय का है. जहां जनपद पंचायत तोकापाल में स्वच्छ भारत मिशन की जमकर धज्जियां उड़ाई जी रही है. तोकापाल ब्लॉक मुख्यालय में बापू की मूर्ति स्थापित की गई है. प्रतिमा के सामने ही लोग कचरा फेंक रहे हैं. तोकापाल ब्लॉक के स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि ब्लॉक मुख्यालय के चारों ओर स्वच्छ भारत, स्वच्छ तोकापाल बनाने के लिए जगह जगह बैनर भी लगाए गए हैं, लेकिन बैनर के नीचे ही गंदगी पसरी है और किसी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है.
केंद्र सरकार स्वच्छ भारत के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. वहीं दूसरी ओर बस्तर की यह तस्वीर स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रही है.