जगदलपुर: बस्तर जिले में भाजयुमो ने 11 मंडलों में सांसद दीपक बैज का पुतला फूंका. मेडिकल कॉलेज के सहअस्पताल का नाम बदलने के निर्णय के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. दरअसल, बस्तर संभाग के एक मात्र मेडिकल कॉलेज सहअस्पताल के नाम बदलने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बस्तर जिले के अलग-अलग इलाकों में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बस्तर सांसद दीपक बैज का पुतला दहन किया और इस फैसले का जमकर विरोध किया.
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि बस्तर के विकास में भाजपा के वरिष्ठ नेता और बस्तर के पूर्व सांसद स्व. बलिराम कश्यप ने अहम योगदान दिया है. उनके द्वारा पूर्व में किए गए अथक परिश्रम की वजह से ही बस्तर को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल पाई. इस वजह से उनकी स्मृति में इस मेडिकल कॉलेज का नाम उनके नाम पर किया गया था. लेकिन बस्तर सांसद दीपक बैज ने अपनी संकीर्ण मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए इस संस्थान के सह अस्पताल का नाम स्व. महेंद्र कर्मा के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा. जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी स्वीकार करते हुए इस पर आदेश जारी किया है.
बस्तर के कद्दावर नेता बलिराम कश्यप की जयंती पर भाजपा ने किया याद
पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झूमाझटकी
जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी संस्थान का यदि नामकरण किया जाता है तो वह पूरे भवन का होता है ना कि अलग-अलग भवन का. कांग्रेस वरिष्ठ नेता स्व. महेंद्र कर्मा जी को सम्मान देने की बात कहकर पुराने भवन को उनके नाम पर कर दिया. ऐसी करके कांग्रेस महेंद्र कर्मा का अपमान कर रही है. कांग्रेस को यदि महेंद्र कर्मा का सम्मान करना ही है तो कोई नया भवन या संस्थान बनाकर उसे उन्हें समर्पित करें. इधर पुतलादहन की कोशिश के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई.