जगदलपुर: भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदेश में बढ़ रहे महिलाओं पर अत्याचार के मामले को लेकर संजय बाजार में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिला मोर्चा ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. धरना प्रदर्शन में महिला मोर्चा के साथ ही भाजपा संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं आने वाले दिनों में महिला मोर्चा ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर विधानसभा घेराव की चेतावनी भी दी है. महिला मोर्चा की महिलाओं ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर रोक लगाने की मांग की है.
प्रदर्शन के दौरान महिला उत्पीड़न के मामले को लेकर राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी की. महिला मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में पिछले 2 सालों में लगातार महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. लेकिन सरकार एक भी मामले में कार्रवाई नहीं कर पाई है. जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. नाबालिगों के साथ शोषण और महिला उत्पीड़न के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं.
कोंडागांव: अनिता नेताम फिर बनी भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष
अपराधियों पर ठोस कार्रवाई की मांग
महिला मोर्चा का कहना है कि राज्य सरकार की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने की वजह से प्रदेश में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उन्हें पूरी तरह से संरक्षण देकर उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है.
2 वर्षों में बढ़े महिला उत्पीड़न के मामले
महिला मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि बस्तर में भी महिला उत्पीड़न के मामले पिछले 2 सालों में तेजी से बढ़े हैं. कुछ ही मामलों में बस्तर पुलिस कार्रवाई कर पाई है. बाकी सब मामलों में पीड़िताओं को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है. महिला मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.