जगदलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने जगदलपुर दंतेश्वरी मंदिर में ज्योति कलश की स्थापना करवाई है.
नवरात्रि शुरू होते ही मंदिरों में ज्योति कलश की स्थापना की जाती है. स्थानीय लोगों के अलावा देश-विदेश के साथ ही राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता भी देवी दंतेश्वरी के दरबार में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करवाते हैं.
जलवाई जाती है ऑनलाइन मनोकामना दीप
भाजपा के नेता शेषनारायण तिवारी ने बताया कि, 'नवरात्र का पर्व शुरू होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और संगठन मंत्री सौदान सिंह समेत भाजपा के दिग्गज नेता ऑनलाइन मनोकामना दीप मां दंतेश्वरी मंदिर में जलवाते हैं.'
माना जाता है कि भाजपा के तमाम बड़े नेताओं की बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी से काफी आस्था जुड़ी हुई है. यही वजह है कि अपनी मन्नतों और मुरादों को पूरा करने के लिए आस्था की ज्योति कलश 9 दिनों के लिए स्थापित की जाती है.
पढ़ें- दंतेवाड़ा : दंतेश्वरी मंदिर की छत से टपक रहा पानी, पुरातत्व विभाग ने फेरा मुंह
देशभर से श्रद्धालु जलवाते हैं ज्योति कलश
जगदलपुर के साथ ही मां आदिशक्ति की शक्तिपीठ कहे जाने वाले दंतेवाड़ा में भी लाखों की संख्या में मनोकामना दीप जलाई जाती है. वहां भी देश के तमाम बड़े नेता ऑनलाइन आवेदन कर अपनी अपनी मनोकामना दीप प्रज्वलित करते हैं. देश और विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां दंतेश्वरी के प्रति गहरी आस्था रखकर ऑनलाइन मनोकामना दीप जलवाते हैं.