जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने 17853 मतों भारतीय जनता पार्टी के लच्छूराम कश्यप को हरा दिया है. ये सीट दीपक बैज के बस्तर सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. कांग्रेस ने अपनी ये सीट बचा ली है.
राजमन बेंजाम 1997 से राजनीति में जुड़े और साल 2000 में बास्तानार जनपद अध्यक्ष और 2005, 2010 में बास्तानार के जनपद सदस्य थे.
- वर्तमान में राजमन बेंजाम बास्तानार जनपद के अध्यक्ष हैं.
- ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष एवं DCC मेंबर भी हैं.
- राजमन ने बी.ई किया है.
ये सीट दीपक बैज के बस्तर सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी. दंतेवाड़ा उपचुनाव में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.
महिलाओं ने संभाली मतगणना की जिम्मेदारी
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से हुई. मतगणना धरमपुरा स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुई. इसके लिए कुल 14 टेबल लगाए गए थे. 17 राउंट में काउंटिंग पूरी हुई. 3 लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. महिलाओं ने मतगणना की जिम्मेदारी संभाली थी.