जगदलपुर: मानसून का मौसम आते ही बस्तर (Monsoon in Bastar) में नक्सली पूरी तरह से सक्रिय हो जाते हैं. इस दौरान नक्सली (Naxalites in Bastar) अपने ठिकाने बदलने के साथ ही फोर्स को नुकसान पहुंचाने कई तरह के पैंतरे आजमाते हैं. बरसात के मौसम में जब नदी-नाले उफान पर होते हैं, तब नक्सली सुरक्षा जवानों पर हमला कर दुर्गम जंगलों में गुम हो जाते हैं. मानसून के दौरान पुलिस फोर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ता था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है.
बस्तर पुलिस का ऑपरेशन मानसून लॉन्च
बारिश के मौसम में इस बार पुलिस फोर्स हमलावर है और नक्सली मारे फिर रहे हैं. इससे पहले कि नक्सली हमले के कोई कारगर रणनीति बनाते बस्तर में तैनात फोर्स ने 'ऑपरेशन मानसून' लॉन्च (Police started Operation Monsoon in bastar) कर दिया है. फोर्स की बदली रणनीति नक्सलियों पर भारी पड़ रही है. ऑपरेशन मानसून के दौरान पुलिस को पिछले 1 महीने में काफी सफलता ऑपरेशन मानसून के दौरान मिली है.
सुरक्षबलों को मिल रही लगातार सफलता
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. (bastar ig sundarraj p) ने बताया कि 1 जून से जारी फोर्स के ऑपरेशन मानसून में अब तक 7 हार्डकोर नक्सली मारे जा चुके हैं. नक्सलियों के पास से अब तक AK-47, SLR जैसे अत्याधुनिक भारी मात्रा में हथियार, विस्फोट और अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है. बारिश में नक्सली पहुंचविहीन सुरक्षित इलाकों में कैंप लगाते हैं, पर इस बार उनके लिए कोई ठिकाना सुरक्षित नहीं बचा है. जवान उनके कैंप तक पहुंच कर हमला कर रहे हैं.
नक्सली कमांडर संजू के गनमैन पूनेम राजेश ने किया सरेंडर, 3 लाख था इनाम
सीमावर्ती राज्यों से समन्वय बनाकर चलाया जा रहा ऑपरेशन
नक्सलियों को चौतरफा घेरने के लिए बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों और सीमावर्ती राज्यों की फोर्स के बीच समन्वय बनाया गया है. लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बस्तर आईजी सुदंरराज पी. ने बताया कि ऑपरेशन मानसून अभी 2 महीने और चलेगा. आईजी ने बताया कि मानसून के दौरान पिछले 1 महीने में ही 12 से अधिक मुठभेड़ संभाग भर में हुए हैं. इन सभी मुठभेड़ में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है.
भारी बारिश के बावजूद जवानों के हौसले बुलंद
आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि अंदरूनी क्षेत्रों में भारी बारिश के बावजूद भी जवानों का मनोबल कम नहीं हुआ है. नदी-नाले उफान पर होने के बावजूद जवान नक्सलियों के ठिकाने तक पहुंच रहे हैं और नक्सलियों के कैम्प ध्वस्त करने में सफलता भी हासिल कर रहे हैं. बस्तर आईजी ने बताया कि ऑपरेशन मानसून के दौरान कई नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है. इसके अलावा कुछ नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
ऑपरेशन मानसून 2021 पुलिस के लिए सफलता से भरा
दंतेवाड़ा , बीजापुर और सुकमा इलाके में लगातार कुछ महीने से नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. इसके अलावा कोरोना से भी छत्तीसगढ़ से लगे तेलंगाना स्टेट में बड़े नक्सलियों की मौत भी हुई है. आईजी ने बताया कि पिछले 2 महीनों में 27 नक्सलियों ने सरेंडर करने के साथ ही 9 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन मानसून 2021 पुलिस के लिए सफलता भरा है और आने वाले 2 महीनों तक यह ऑपरेशन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाया जाएगा. आईजी ने कहा कि मानसून में अलग-अलग सुरक्षाबलों की ओर से संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया जा रहा है. निश्चित रूप से आगामी 2 महीनों में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल होगी.