जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम करने में सफलता पाई है. जिले के तिरिया- गुप्तेश्वर मार्ग पर नक्सिलयों ने 5 किलो का आईईडी प्लांट कर रखा था, जिसे पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने बरामद किया. पुलिस टीम ने सावधानीपूर्वक इस बम को निष्क्रिय कर दिया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ये बम काफी समय पहले प्लांट किया था और यह आईईडी काफी पुराना है.
तिरिया और माचकोट के जंगलों में नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद ओडिशा और बस्तर पुलिस की सयुंक्त टीम इस इलाके में सर्चिंग अभियान चला रही है. सर्चिंग के दौरान ही पुलिस की बीडीएस टीम ने तिरिया गुप्तेश्वर मार्ग पर नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया 5 किलो के आईईडी बम को खोज निकाला और सावधानी पूर्वक उसे मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया.
एक सप्ताह पहले विधायक ने किया था तिरिया गांव का दौरा
एक सप्ताह पहले ही जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने इसी मार्ग से होते हुए तिरिया गांव का दौरा किया था. फिलहाल इस बम से किसी तरह की हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं आईईडी बम मिलने के बाद इस इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. बस्तर एसपी दीपक झा ने इसकी जानकारी दी है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ : नक्सलियों की मदद करने में भाजपा जिला उपाध्यक्ष समेत 2 गिरफ्तार
पिछले कुछ महीनों से बस्तर पुलिस नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करने में लगी है. इस मामले में कई कारोबारी सहित पुलिस जवान की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं कुछ दिनों पहले ही दंतेवाड़ा पुलिस ने भाजपा नेता समेत एक व्यक्ति को नक्सलियों को समान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. बीते दिनों प्रदेश में दो जवानों के ऊपर नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने की खबर आई थी. सुकमा में पुलिस ने शहरी नेटवर्क का खुलासा करते हुए 700 जिंदा कारतूस के साथ चार सप्लायरों को गिरफ्तार किया था.
इस तरह लहगातार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस कड़े अभियान चला रही है जिसके चलते नक्सलियों में बौखलाहट है. और वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.