ETV Bharat / state

व्यर्थ नहीं जाएगी जवानों की शहादत, जल्द नक्सल मुक्त होगा बस्तर: आईजी सुंदरराज पी - बस्तर आईजी सुंदरराज पी

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बस्तर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. बस्तर के तमाम आला अधिकारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारवालों को सम्मानित भी किया है. स्मृति दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बस्तर के आईजी सुंदरराज पी भी हुए शामिल.

police-memorial-day-celebrated-in-bastar
बस्तर में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बस्तर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. जगदलपुर शहर के 5वीं वाहिनी बटालियन कैंप में बने शहीद स्मारक पर बस्तर के तमाम आला अधिकारियों ने फूल चढ़ा शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. मौके पर शहीद जवानों के परिवार वालों को पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सम्मानित भी किया.

बस्तर में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीद जवानों के परिवार वालों की समस्याएं सुनने के साथ उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. स्मृति दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बस्तर के आईजी सुंदरराज पी, बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, बस्तर एसपी दीपक झा, महापौर सफीरा साहू और 5वीं वाहनी बटालियन के कमांडेंट समेत पुलिस के आला अधिकारी और शहीद जवानों के परिजन मौजूद रहे.

पुलिस स्मृति दिवस: राज्यपाल ने कहा- 'हम सुरक्षित क्योंकि जवान ड्यूटी पर', सीएम ने भी किया शहीदों को नमन

मौके पर बस्तर आईजी ने बताया कि हर साल 21 अक्टूबर को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद जवानों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. स्मृति दिवस के मौके पर शहीद स्मारक पर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करने के साथ उनकी समस्याएं सुनी गई. साथ ही उनकी समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन भी दिया गया है. आईजी ने बताया कि 2020 में अबतक पूरे देश में 264 जवानों की विभिन्न घटनाओं में शहादत हुई है और इनमें से 24 जवान छत्तीसगढ़ के हैं और उन 24 जवानों में अधिकतर जवान बस्तर के हैं. जिन्होंने नक्सलियों से लोहा लेते हुए अपनी प्राण की आहुति दे दी है.

आईजी ने कहा कि शहीद जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और जल्द बस्तर को नक्सल मुक्त किया जाएगा. आईजी ने कहा कि स्मृति दिवस के अवसर पर बस्तर में तैनात सभी जवानों ने संकल्प लिया है कि देश की रक्षा और विशेष तौर पर छत्तीसगढ़ और बस्तर की रक्षा के लिए शहीद जवानों को याद कर उत्कृष्ट कार्य जवानों द्वारा किया जाएगा, ताकि छत्तीसगढ़ समेत बस्तर संभाग में शांति व्यवस्था बनी रहे और यहां की जनता सुरक्षित रहें.

जगदलपुर: 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बस्तर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. जगदलपुर शहर के 5वीं वाहिनी बटालियन कैंप में बने शहीद स्मारक पर बस्तर के तमाम आला अधिकारियों ने फूल चढ़ा शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. मौके पर शहीद जवानों के परिवार वालों को पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सम्मानित भी किया.

बस्तर में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीद जवानों के परिवार वालों की समस्याएं सुनने के साथ उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. स्मृति दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बस्तर के आईजी सुंदरराज पी, बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, बस्तर एसपी दीपक झा, महापौर सफीरा साहू और 5वीं वाहनी बटालियन के कमांडेंट समेत पुलिस के आला अधिकारी और शहीद जवानों के परिजन मौजूद रहे.

पुलिस स्मृति दिवस: राज्यपाल ने कहा- 'हम सुरक्षित क्योंकि जवान ड्यूटी पर', सीएम ने भी किया शहीदों को नमन

मौके पर बस्तर आईजी ने बताया कि हर साल 21 अक्टूबर को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद जवानों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. स्मृति दिवस के मौके पर शहीद स्मारक पर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करने के साथ उनकी समस्याएं सुनी गई. साथ ही उनकी समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन भी दिया गया है. आईजी ने बताया कि 2020 में अबतक पूरे देश में 264 जवानों की विभिन्न घटनाओं में शहादत हुई है और इनमें से 24 जवान छत्तीसगढ़ के हैं और उन 24 जवानों में अधिकतर जवान बस्तर के हैं. जिन्होंने नक्सलियों से लोहा लेते हुए अपनी प्राण की आहुति दे दी है.

आईजी ने कहा कि शहीद जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और जल्द बस्तर को नक्सल मुक्त किया जाएगा. आईजी ने कहा कि स्मृति दिवस के अवसर पर बस्तर में तैनात सभी जवानों ने संकल्प लिया है कि देश की रक्षा और विशेष तौर पर छत्तीसगढ़ और बस्तर की रक्षा के लिए शहीद जवानों को याद कर उत्कृष्ट कार्य जवानों द्वारा किया जाएगा, ताकि छत्तीसगढ़ समेत बस्तर संभाग में शांति व्यवस्था बनी रहे और यहां की जनता सुरक्षित रहें.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.