जगदलपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगो को बचाने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन करने के साथ जिले भर में धारा 144 लागू किया गया है. ऐसे में शहर वासियों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों को भी जरूरत के सामानों के लिए जूझना पड़ रहा है. शहरवासियों को विभिन्न सामाजिक संगठन और जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर मदद मिलने से उतनी परेशानी नहीं हो रही है.
लेकिन बस्तर जिले के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले ग्रामीणों को जरूरी सामानों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही लोगों की मदद करने मंगलवार को बकावंड पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों की मदद करते हुए उन्हें निशुल्क सब्जियों का वितरण किया.
दो दिनों से बांट रहे सब्जी
बकावंड चौकी के प्रभारी मनोज तिर्की ने बताया कि बकावंड में ही सब्जी उगाने वाले जोगेंद्र फार्म हाउस के सहयोग से पुलिस ने ऐसे लोगों तक यह सब्जियां पहुंचाई जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और कोरोना वायरस की वजह से मजदूरी करने भी नहीं जा पा रहे हैं साथ ही आर्थिक तंगी के वजह से उनके पास सामान लेने तक के पैसे नहीं है. इसलिए बकावंड पुलिस ऐसे लोगों को पिछले 2 दिन से निशुल्क सब्जियों का वितरण कर रही है. ताकि ऐसे संकट की घड़ी में ग्रामीणों को कुछ राहत मिल सके.
ग्रामीणों में खुशी
जोगेंद्र फार्म हाउस के संचालक भी अपने खेत में उगने वाली सभी सब्जियां निशुल्क ग्रामीणों को उपलब्ध करा रहे हैं. ताकि ग्रामीणों को भूखा न रहना पड़े. साथ ही सब्जियों की खरीदारी करने के लिए बाहर भीड़-भाड़ में उन्हें जाना न पड़े. इसलिए उनके घर पर ही पहुंच कर निशुल्क सब्जियां वितरण की जा रही है. मदद मिलने से ग्रामीणों ने पुलिस और फार्म हाउस संचालक का आभार जताया है. मदद पाकर ग्रामीण बेहद खुश हैं.