ETV Bharat / state

जगदलपुर के नगरनार में एनएमडीसी प्लांट से निकल रहा जहरीला पानी - एनएमडीसी प्लांट से निकल रहा जहरीला पानी

Poisonous water coming out from NMDC plant सत्ता के जाते ही कांग्रेस के नेता अब सालों से बनी समस्या को लेकर आवाज उठाने लगे हैं. शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने नगरनार के एनएमडीसी स्टील प्लांट से छोड़े जाने वाले पानी को लेकर मोर्चा खोल दिया है. Plant management accused of negligence

Poisonous water coming out from NMDC plant
प्लांट से निकल रहा जहरीला पानी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2023, 4:04 PM IST

एनएमडीसी प्लांट से निकल रहा जहरीला पानी

जगदलपुर: सालों से जिस समस्या को कांग्रेस की सरकार ने अपने कार्यकाल में नहीं उठाया, उन समस्याओं को कांग्रेस से स्थानीय नेताओं ने उठाना शुरु कर दिया है. ताजा मामला एनएमडीसी स्टील प्लांट से छोड़े जाने वाले पानी को लेकर है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि सालों से नगरनार में प्लांट से गंदा और जहरीला पानी छोड़ा जा रहा है. जहरीले पानी से खेत जहां बंजर हो रहे हैं वहीं जलस्तर भी जहरीला होता जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के नव निर्वाचित विधायक कभी भी पीड़ित किसानों के बीच सुध लेने नहीं गए.

जमीन और पानी दोनों हुआ काला: कांग्रेस का आरोप है कि करीब 200 एकड़ की जमीन किसानों की बंजर होने के कगार पर है. कांग्रेस नेता सुशील मौर्य का आरोप है कि प्लांट के पास जो तीन तालाब हैं उसका पानी भी जहरीला हो गया है. कांग्रेस का कहना है कि अगर समय रहते किसानों की सुध नहीं ली जाती है तो वो आंदोलन करके के लिए बाध्य होंगे. कांग्रेस ने प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की भी मांग उठाई है. कांग्रेस का कहना है कि पानी को छोड़े जाने से पहले वाटर का ट्रीटमेंट नहीं किया जा रहा है.

25 हजार करोड़ की लागत से बना है एनएमडीसी प्लांट: बस्तर के नगरनार में बने एनएमडीसी प्लांट को लेकर आंदोलन कोई नई बात नहीं है. प्लांट पर आए दिन कभी राजनितिक दल तो कभी ग्रामीणों मनमानी का आरोप लगाते रहे हैं. बावजूद इसके अभी तक ग्रामीणों की शिकायत प्लांट को लेकर दूर नहीं हो पाई है. बस्तर के विकास के लिए 25 हजार करोड़ की लागत से सरकार ने एनएमडीसी प्लांट लगाया था. गंदा पानी छोड़े जाने की शिकायत पर अब देखना है प्रबंधन क्या कदम उठाता है.

Nagarnar Steel Plant Privatization: नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध, बस्तर से कांकेर तक गर्माई सियासत
Land Displaced Families Strike For Job : NMDC के भू विस्थापितों ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा, वन टाइम सेटलमेंट नहीं नौकरी की कर रहे मांग
Dantewada Villagers Protest against NMDC: एनएमडीसी के जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, बचेली चेक पोस्ट में किया चक्काजाम

एनएमडीसी प्लांट से निकल रहा जहरीला पानी

जगदलपुर: सालों से जिस समस्या को कांग्रेस की सरकार ने अपने कार्यकाल में नहीं उठाया, उन समस्याओं को कांग्रेस से स्थानीय नेताओं ने उठाना शुरु कर दिया है. ताजा मामला एनएमडीसी स्टील प्लांट से छोड़े जाने वाले पानी को लेकर है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि सालों से नगरनार में प्लांट से गंदा और जहरीला पानी छोड़ा जा रहा है. जहरीले पानी से खेत जहां बंजर हो रहे हैं वहीं जलस्तर भी जहरीला होता जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के नव निर्वाचित विधायक कभी भी पीड़ित किसानों के बीच सुध लेने नहीं गए.

जमीन और पानी दोनों हुआ काला: कांग्रेस का आरोप है कि करीब 200 एकड़ की जमीन किसानों की बंजर होने के कगार पर है. कांग्रेस नेता सुशील मौर्य का आरोप है कि प्लांट के पास जो तीन तालाब हैं उसका पानी भी जहरीला हो गया है. कांग्रेस का कहना है कि अगर समय रहते किसानों की सुध नहीं ली जाती है तो वो आंदोलन करके के लिए बाध्य होंगे. कांग्रेस ने प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की भी मांग उठाई है. कांग्रेस का कहना है कि पानी को छोड़े जाने से पहले वाटर का ट्रीटमेंट नहीं किया जा रहा है.

25 हजार करोड़ की लागत से बना है एनएमडीसी प्लांट: बस्तर के नगरनार में बने एनएमडीसी प्लांट को लेकर आंदोलन कोई नई बात नहीं है. प्लांट पर आए दिन कभी राजनितिक दल तो कभी ग्रामीणों मनमानी का आरोप लगाते रहे हैं. बावजूद इसके अभी तक ग्रामीणों की शिकायत प्लांट को लेकर दूर नहीं हो पाई है. बस्तर के विकास के लिए 25 हजार करोड़ की लागत से सरकार ने एनएमडीसी प्लांट लगाया था. गंदा पानी छोड़े जाने की शिकायत पर अब देखना है प्रबंधन क्या कदम उठाता है.

Nagarnar Steel Plant Privatization: नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध, बस्तर से कांकेर तक गर्माई सियासत
Land Displaced Families Strike For Job : NMDC के भू विस्थापितों ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा, वन टाइम सेटलमेंट नहीं नौकरी की कर रहे मांग
Dantewada Villagers Protest against NMDC: एनएमडीसी के जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, बचेली चेक पोस्ट में किया चक्काजाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.