जगदलपुर: बस्तर में इस साल हुई रिकार्ड तोड़ बारिश के बाद अब ठंड ने दस्तक दे दी है. नवंबर महीने के पहले सप्ताह में ही गुलाबी ठंड पड़ने के साथ ही घने कोहरे की वजह से बस्तर का मौसम खुशनुमा हो गया है. मौसम में आए बदलाव की वजह से एक तरफ जहां लोगों को बेमौसम बारिश से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ इस मौसम का बस्तर के लोग लुत्फ उठा रहे हैं.
हालांकि आगामी दिनों में आंध्र प्रदेश में आने वाले बुलबुल तूफान का बस्तर में भी असर दिख सकता है और इस वजह एक बार फिर कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है.
बताया जा रहा है कि 9 नवंबर के बाद से बुलबुल तूफान का असर बस्तर में दिख सकता है और लगभग तीन से चार दिनों तक बस्तर इलाके में बारिश हो सकती है. लेकिन इस तूफान के आने से पहले बस्तरवासी नवंबर माह के पहले सप्ताह से ही गुलाबी ठंड का आनंद उठा रहे है और घने कोहरे के बीच जॉगिंग के लिए शहर के गार्डन और पार्क में घूमते नजर आ रहे हैं.
पढ़े: SPECIAL:धान पर घमासान, सामने आया कांग्रेस का पत्र और सांसदों का रिसीविंग लेटर
हालांकि हर साल अक्टूबर माह से बस्तर में ठंड पड़ने लगती है और 4 महीनों तक बस्तरवासी ठंड के मौसम का लुत्फ उठाते हैं. लेकिन इस साल हुए रिकॉर्ड तोड़ बारिश से पिछले सालों की तुलना में इस साल काफी देरी से बस्तर में ठंड के मौसम ने दस्तक दी है. फिलहाल इस सेहतमंद मौसम में सभी दुरुस्त रहने घने कोहरे के बीच भी जॉगिंग करने और इस मौसम का फायदा उठाने अपने-अपने घरों से निकल रहे हैं.
मौसम का ताजा हाल
संभाग | अधिकतम तापमान | न्यूनतम तापमान |
रायपुर | 32 | 22 |
बिलासपुर | 31 | 20 |
बस्तर | 31 | 17 |
सरगुजा | 28 | 17 |
दुर्ग | 33 | 20 |