जगदलपुर : बस्तर के पूर्व सांसद और बीजेपी के कद्दावर नेता दिवंगत बलिराम कश्यप के नाम पर करोड़ों रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया गया था. 2 साल पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कश्यप की तस्वीर को नमन कर कॉलेज का उद्घाटन किया था, लेकिन आज उसी मेडिकल कॉलेज में बलिराम कश्यप की तस्वीर कचरे के बीच धूल खाती नजर आ रही है.
मेडिकल कॉलेज की इस लापरवाही से बीजेपी नेताओं में खासी नाराजगी है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कि, 'बलिराम कश्यप जिनके नाम पर करोड़ों का मेडिकल कॉलेज बस्तर में है, जिनका बस्तर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ के साथ भारत देश भी सम्मान करता है. उनकी तस्वीर को कचरे में रखा गया है, जिसकी बीजेपी निंदा करती है और सरकार से मामले में कार्रवाई की मांग करती है.
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सर कार को घेरते हुए कहा कि, '1 साल पहले ही प्रदेश में सरकार बदली है और सरकार के बदलते ही इस तरीके के वाक्ये सामने आने लगे हैं'.