ETV Bharat / state

जगदलपुर: रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, राशन पहुंचाने की मांग

जगदलपुर के रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इधर ETV भारत की मौजूदगी में निगम प्रशासन ने वार्ड वासियों के लिए राहत सामग्री पहुंचाई और खुद महापौर ने वार्ड वासियों को राशन सामान का वितरण किया.

people demand for ration in jagdalpur
रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शहर के रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड में कोरोना पॉजिटिव युवती मिलने के बाद प्रशासन ने उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं इस वार्ड में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंधित लगा दी गई है. प्रशासन ने पूरे इलाकों को सील कर दिया है और लोगों के बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी है. वहीं वार्ड वासियों के लिए हर संभव मदद पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. लेकिन वार्ड वासियों को थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कंटेनमेंट जोन में राशन पहुंचाने की मांग
दरअसल बीते रविवार को रायपुर इलाज के लिए ले गए रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड की निवासी एक 19 साल की युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद प्रशासन ने वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया. वहीं प्रशासन लगातार युवती के ट्रैवल हिस्ट्री में जुटी रही और युवती के संपर्क में आए लोगों की जांच कर रही है. हालांकि युवती के संपर्क में रहे किसी भी व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है. लेकिन प्रशासन की टीम कंटेनमेंट जोन में रहने वाले अन्य लोगों का टेस्ट भी कर रही है.

पढ़ें- क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने की फिराक में थे मजदूर, समझाने पहुंची SDM तो की बदसलूकी

लोगों को पर्याप्त राशन मुहैया कराने की मांग

इधर पिछले 5 दिनों से इस इलाके को कंटेनमेंट जोन में रखने की वजह से वार्डवासी कहीं बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन से पर्याप्त राशन मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं महापौर का कहना है कि वार्ड वासियों को कंटेनमेंट जोन में रहने के तहत किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए वार्ड वासियों को सारी सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

ETV भारत ने पहुंचाई राहत सामग्री

इधर ETV भारत की मौजूदगी में निगम प्रशासन ने वार्ड वासियों के लिए राहत सामग्री पहुंचाई और खुद महापौर ने वार्ड वासियों को राशन सामान वितरण किया. महापौर ने यह भी बताया कि निगम के अलावा जिला प्रशासन और पार्षद निधि से भी वार्ड वासियों को खाने-पीने की दिक्कत ना हो इसके लिए राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. वहीं इस इलाके में पुलिस की टीम भी 24 घंटे ड्यूटी में तैनात है.

जगदलपुर: शहर के रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड में कोरोना पॉजिटिव युवती मिलने के बाद प्रशासन ने उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं इस वार्ड में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंधित लगा दी गई है. प्रशासन ने पूरे इलाकों को सील कर दिया है और लोगों के बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी है. वहीं वार्ड वासियों के लिए हर संभव मदद पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. लेकिन वार्ड वासियों को थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कंटेनमेंट जोन में राशन पहुंचाने की मांग
दरअसल बीते रविवार को रायपुर इलाज के लिए ले गए रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड की निवासी एक 19 साल की युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद प्रशासन ने वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया. वहीं प्रशासन लगातार युवती के ट्रैवल हिस्ट्री में जुटी रही और युवती के संपर्क में आए लोगों की जांच कर रही है. हालांकि युवती के संपर्क में रहे किसी भी व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है. लेकिन प्रशासन की टीम कंटेनमेंट जोन में रहने वाले अन्य लोगों का टेस्ट भी कर रही है.

पढ़ें- क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने की फिराक में थे मजदूर, समझाने पहुंची SDM तो की बदसलूकी

लोगों को पर्याप्त राशन मुहैया कराने की मांग

इधर पिछले 5 दिनों से इस इलाके को कंटेनमेंट जोन में रखने की वजह से वार्डवासी कहीं बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन से पर्याप्त राशन मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं महापौर का कहना है कि वार्ड वासियों को कंटेनमेंट जोन में रहने के तहत किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए वार्ड वासियों को सारी सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

ETV भारत ने पहुंचाई राहत सामग्री

इधर ETV भारत की मौजूदगी में निगम प्रशासन ने वार्ड वासियों के लिए राहत सामग्री पहुंचाई और खुद महापौर ने वार्ड वासियों को राशन सामान वितरण किया. महापौर ने यह भी बताया कि निगम के अलावा जिला प्रशासन और पार्षद निधि से भी वार्ड वासियों को खाने-पीने की दिक्कत ना हो इसके लिए राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. वहीं इस इलाके में पुलिस की टीम भी 24 घंटे ड्यूटी में तैनात है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.