जगदलपुर: शहर के रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड में कोरोना पॉजिटिव युवती मिलने के बाद प्रशासन ने उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं इस वार्ड में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंधित लगा दी गई है. प्रशासन ने पूरे इलाकों को सील कर दिया है और लोगों के बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी है. वहीं वार्ड वासियों के लिए हर संभव मदद पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. लेकिन वार्ड वासियों को थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने की फिराक में थे मजदूर, समझाने पहुंची SDM तो की बदसलूकी
लोगों को पर्याप्त राशन मुहैया कराने की मांग
इधर पिछले 5 दिनों से इस इलाके को कंटेनमेंट जोन में रखने की वजह से वार्डवासी कहीं बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन से पर्याप्त राशन मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं महापौर का कहना है कि वार्ड वासियों को कंटेनमेंट जोन में रहने के तहत किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए वार्ड वासियों को सारी सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
ETV भारत ने पहुंचाई राहत सामग्री
इधर ETV भारत की मौजूदगी में निगम प्रशासन ने वार्ड वासियों के लिए राहत सामग्री पहुंचाई और खुद महापौर ने वार्ड वासियों को राशन सामान वितरण किया. महापौर ने यह भी बताया कि निगम के अलावा जिला प्रशासन और पार्षद निधि से भी वार्ड वासियों को खाने-पीने की दिक्कत ना हो इसके लिए राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. वहीं इस इलाके में पुलिस की टीम भी 24 घंटे ड्यूटी में तैनात है.