जगदलपुर: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को नामवापसी के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 7 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया है. वहीं बास्तानार क्षेत्र में एक प्रत्याशी के नाम वापस लेने से कांग्रेस की प्रत्याशी मालती बैज निर्विरोध चुनाव जीत गई है.
उपनिवार्चन अधिकारी ने बताया कि 'जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 61 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था और गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 7 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया. नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थियों में बास्तानार क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के नाम वापस लेने से कांग्रेस प्रत्याशी मालती बैज निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य चुनी गई. वहीं अब 14 वार्डो के लिए 53 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमायेंगे'.
पढ़ें- जगदलपुर: मतदान से पहले ही, 1 जनपद सदस्य और 2 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित
इसके अलावा बास्तानार क्षेत्र के बोदेनार ग्राम से जनपद सदस्य की भाजपा अभ्यर्थी ने नाम वापस लेने से कांग्रेस की बुनिता बेंजाम निर्विरोध जनपद सदस्य चुनी गई. इधर, जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने के साथ ही अब शुक्रवार से वे चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटेंगे.