ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ बस्तर में धान खरीदी का क्या है हाल, जानिए अब तक कितनी हुई धान खरीदी - जिला सहकारी बैंक के सीईओ श्रीकांत चंद्राकर

Chhattisgarh Dhan Tihar छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी तिहार की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन नक्सलगढ़ बस्तर में धान खरीदी शुरू होने में 8 दिन लग गए. Paddy Procurement In Bastar

Chhattisgarh Dhan Tihar
छत्तीसगढ़ में धान तिहार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 7:50 PM IST

बस्तर में धान खरीदी शुरू

बस्तर: पूरे छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान तिहार की शुरुआत हो चुकी है. अब अधिकतर धान खरीदी केन्द्रों में धान की खरीदी भी शुरू हो गई है. लेकिन बस्तर में धान खरीदी शुरू होने में 8 दिन का समय ज्यादा लग गया.

बताया जा रहा है कि धान पकने में समय लगने के कारण बस्तर के किसान कुछ देरी धान केंद्रों में बिक्री के लिए पहुंच रहे हैं. बुधवार से बस्तर संभाग में धान खरीदी शुरू हो गई है. धान खरीदी को लेकर किसानों में खासा उत्साह है. प्रदेश में 31 जनवरी तक धान खरीदी होगी.

2 लाख 66 हजार किसान बेचेंगे अपनी फसल: बस्तर में धान खरीदी को लेकर ETV भारत ने जिला सहकारी बैंक के सीईओ श्रीकांत चंद्राकर से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, "छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो गई है. बस्तर संभाग में भी धान खरीदी जारी है. बस्तर संभाग में धान खरीदी के लिए कुल 383 केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें अबतक 61 खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की शुरुआत हुई है. लगभग 33 हजार 300 क्विंटल धान की खरीदी उपार्जन केंद्र में की गई है. बस्तर संभाग में कुल 2 लाख 66 हजार किसान अपनी फसल को खरीदी केंद्रों में बेचेंगे. धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई है."

Dhan Tihar in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में धान तिहार, सरगुजा में धान खरीदी के पहले दिन नहीं हुई बोहनी, पसरा रहा सन्नाटा
धमतरी में दो दिनों में हुई सबसे ज्यादा धान खरीदी, जानिए क्या कहते हैं जिला खाद्य अधिकारी
सरोज पांडे का बघेल सरकार पर प्रहार, धान खरीदी पर झूठ बोल रहे बघेल

सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग पोस्ट लगाकर की जा रही जांच: बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस बार बायोमेट्रिक सिस्टम से धान खरीदी की जा रही है. हालांकि संसाधन उपलब्ध न होने के कारण कई क्षेत्रों में पहले की तरह ही बस्तर में खरीदी की जा रही है. धान खरीदी केंद्रों के जांच समिति में जनप्रतिनिधि शामिल रहते हैं. लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण फिलहाल जांच समिति में जनप्रतिनिधि नहीं है. धान खरीदी के दौरान पड़ोसी राज्यों का अवैध धान बस्तर न पहुंच सके, इसके साथ ही कोचियों का भी धान खरीदी केंद्र नहीं पहुंचे, इसके लिए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और वन विभाग को तैनात कर दिया गया है. ये चप्पे चप्पे पर जांच कर रहे हैं. इसके अलावा बस्तर संभाग से सटे सीमावर्ती इलाकों में भी जांच टीम की ओर से चेकिंग पोस्ट लगाकर जांच की जा रही है.

बस्तर में धान खरीदी शुरू

बस्तर: पूरे छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान तिहार की शुरुआत हो चुकी है. अब अधिकतर धान खरीदी केन्द्रों में धान की खरीदी भी शुरू हो गई है. लेकिन बस्तर में धान खरीदी शुरू होने में 8 दिन का समय ज्यादा लग गया.

बताया जा रहा है कि धान पकने में समय लगने के कारण बस्तर के किसान कुछ देरी धान केंद्रों में बिक्री के लिए पहुंच रहे हैं. बुधवार से बस्तर संभाग में धान खरीदी शुरू हो गई है. धान खरीदी को लेकर किसानों में खासा उत्साह है. प्रदेश में 31 जनवरी तक धान खरीदी होगी.

2 लाख 66 हजार किसान बेचेंगे अपनी फसल: बस्तर में धान खरीदी को लेकर ETV भारत ने जिला सहकारी बैंक के सीईओ श्रीकांत चंद्राकर से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, "छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो गई है. बस्तर संभाग में भी धान खरीदी जारी है. बस्तर संभाग में धान खरीदी के लिए कुल 383 केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें अबतक 61 खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की शुरुआत हुई है. लगभग 33 हजार 300 क्विंटल धान की खरीदी उपार्जन केंद्र में की गई है. बस्तर संभाग में कुल 2 लाख 66 हजार किसान अपनी फसल को खरीदी केंद्रों में बेचेंगे. धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई है."

Dhan Tihar in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में धान तिहार, सरगुजा में धान खरीदी के पहले दिन नहीं हुई बोहनी, पसरा रहा सन्नाटा
धमतरी में दो दिनों में हुई सबसे ज्यादा धान खरीदी, जानिए क्या कहते हैं जिला खाद्य अधिकारी
सरोज पांडे का बघेल सरकार पर प्रहार, धान खरीदी पर झूठ बोल रहे बघेल

सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग पोस्ट लगाकर की जा रही जांच: बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस बार बायोमेट्रिक सिस्टम से धान खरीदी की जा रही है. हालांकि संसाधन उपलब्ध न होने के कारण कई क्षेत्रों में पहले की तरह ही बस्तर में खरीदी की जा रही है. धान खरीदी केंद्रों के जांच समिति में जनप्रतिनिधि शामिल रहते हैं. लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण फिलहाल जांच समिति में जनप्रतिनिधि नहीं है. धान खरीदी के दौरान पड़ोसी राज्यों का अवैध धान बस्तर न पहुंच सके, इसके साथ ही कोचियों का भी धान खरीदी केंद्र नहीं पहुंचे, इसके लिए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और वन विभाग को तैनात कर दिया गया है. ये चप्पे चप्पे पर जांच कर रहे हैं. इसके अलावा बस्तर संभाग से सटे सीमावर्ती इलाकों में भी जांच टीम की ओर से चेकिंग पोस्ट लगाकर जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 9, 2023, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.