ETV Bharat / state

5 जुलाई से शुरू होगा जैन मुनियों का चतुर्मास विहार, सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश

author img

By

Published : May 31, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जैन समाज के मुनियों का चातुर्मास विहार शुरू होने वाला है, जिसे देखते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने सुरक्षा के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

mla rekhachand
रेखचंद, विधायक

जगदलपुर: जैन धर्म के मुनियों का चातुर्मास विहार 5 जुलाई से शुरू हो रहा है. उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर निवेदन किया है. इसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के डीजीपी को आदेश दिया है.

5 जुलाई से शुरू होगा जैन मुनियों का चतुर्मास विहार

मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किया है कि जैन मुनियों के विहार के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए और साथ ही साथ लॉकडाउन के नियमों का भी पालन किया जाए.

पढ़ें- भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 8,380 नए पॉजिटिव, स्वस्थ होने की दर लगभग 48%


मुनियों के सफर में पुलिस रहेगी तैनात

जैन धर्म के जैन मुनियों का चातुर्मास विहार शुरू होने वाला है. इस विहार में जैन मुनि मीलों का सफर पैदल ही तय करते हैं और जब पूरे देश में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है ऐसे में जैन मुनियों की सुरक्षा को लेकर जैन समाज चिंतित था.

जगदलपुर के जैन समाज ने अपनी इस चिंता से जगदलपुर विधायक को अवगत करवाया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. अब मुख्यमंत्री के इस विषय को संज्ञान में लेने से पूरे जैन समाज और जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने उन्हें धन्यवाद दिया है.

जगदलपुर: जैन धर्म के मुनियों का चातुर्मास विहार 5 जुलाई से शुरू हो रहा है. उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर निवेदन किया है. इसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के डीजीपी को आदेश दिया है.

5 जुलाई से शुरू होगा जैन मुनियों का चतुर्मास विहार

मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किया है कि जैन मुनियों के विहार के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए और साथ ही साथ लॉकडाउन के नियमों का भी पालन किया जाए.

पढ़ें- भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 8,380 नए पॉजिटिव, स्वस्थ होने की दर लगभग 48%


मुनियों के सफर में पुलिस रहेगी तैनात

जैन धर्म के जैन मुनियों का चातुर्मास विहार शुरू होने वाला है. इस विहार में जैन मुनि मीलों का सफर पैदल ही तय करते हैं और जब पूरे देश में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है ऐसे में जैन मुनियों की सुरक्षा को लेकर जैन समाज चिंतित था.

जगदलपुर के जैन समाज ने अपनी इस चिंता से जगदलपुर विधायक को अवगत करवाया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. अब मुख्यमंत्री के इस विषय को संज्ञान में लेने से पूरे जैन समाज और जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने उन्हें धन्यवाद दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.