जगदलपुर: शहर के कोतवाली थाने से बुधवार को चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. मामले की भनक लगते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. कोतवाली थाने के प्रभारी ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई है. बताया जा रहा है कि आरोपी मालगांव का निवासी है, जो आदतन अपराधी है. बताया जा रहा है कि वॉश रूम जाने के बहाने से उसने पुलिसवालों को चकमा दिया और थाने से फरार हो गया.
जगदलपुर: कोरोना से हुई 25 साल के युवक की मौत, 3 दिन बाद मिली दफनाने के लिए 2 गज जमीन
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बकावंड ब्लॉक के मालगांव इलाके के कुछ घरों में हुई चोरियों को लेकर केशव कवि को पुलिस ने हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान उसने चोरी की बात भी स्वीकार की थी. इसी बीच आरोपी ने पुलिस हिरासत से वॉशरूम जाने के बहाने एक आरक्षक को वॉशरूम में बंद कर परिसर से भाग निकला.
जगदलपुर: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हरित क्रांति योजना, जिम्मेदारों ने कहा- 'गलती में करेंगे सुधार'
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधिकारियों को लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं इस मामले में आरक्षक पर किसी तरह की कार्रवाई पर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 225 B के तहत मामला दर्ज कर लिया है.