जगदलपुर: शहर में कोरोना से संक्रमित एक और मरीज की पुष्टि हुई है. ये शहर का तीसरा कोरोना पॉजिटिव केस है. मरीज 19 साल की छात्रा बताई जा रही है. युवती फिलहाल रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती है. साथ ही उसका परिवार भी फिलहाल रायपुर में है. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मरीज के घर और वार्ड को सील कर दिया गया है. इस दौरान मरीज के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात कर दी गई है. छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि कलेक्टर ने की है.
गांधी नगर वार्ड में मिला था मरीज
बता दें कि जगदलपुर में अब तक तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है. इससे पहले शहर के गांधी वार्ड में रहने वाला एक ट्रक ड्राइवर 23 मई को कांकेर से लौटा था और यह ट्रक ड्राइवर कांकेर में कोरोना पॉजिटिव मजदूर के संपर्क में आया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक और उसके परिवार को सुरक्षा के मद्देनजर आइसोलेट कर दिया था. वहीं एहतियात के तौर पर वार्ड को भी सील कर दिया गया था.
पढ़ें: जगदलपुर में 2 कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क
संभाग में अब तक 19 एक्टिव केस
बता दें कि बस्तर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पूरे बस्तर संभाग की बात करें तो, संभाग में अब तक कुल एक्टिव केस की संख्या 19 हो गई है. कोरोना के लगातर बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय है. संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है. साथ ही लोगों की ओर से भी कोरोना से बचने के लिए सतर्कता बरती जा रही है.