ETV Bharat / state

राम मंदिर परिसर से 25 परिवारों को जगह खाली करने का फरमान

जगदलपुर के सुभाष वार्ड में स्थित राम मंदिर परिसर में लोग कई साल से अपनी छोटी-छोटी दुकानें संचालित कर रहे हैं. अब तहसीलदार ने लगभग 11 दुकान के परिवारों को नोटिस थमा दिया है. सभी परिवार अब सरकार से विस्थापन की मांग को लेकर गुहार लगा रहे हैं. जबकि प्रशासन ने सामानों को कब्जा कर दुकानों और घरों पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी है.

notice-issued-to-25-families-for-illegal-possession-in-ram-temple-premises-in-jagdalpur
25 परिवारों को जगह खाली करने का फरमान
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: जिला प्रशासन ने सुभाष वार्ड में टेंपल कमेटी की जमीन पर वर्षों से बेजा कब्जा हटाने को लेकर फरमान जारी किया है. तहसीलदार ने 3 दिनों के भीतर दुकान और घर खाली करने का नोटिस दिया है. प्रशासन के नोटिस मिलने के बाद कई परिवार खुद बेघर महसूस कर रहे हैं. सरकार से विस्थापन की मांग को लेकर गुहार लगा रहे हैं.

25 परिवारों को जगह खाली करने का फरमान

'शासकीय भूमि में लगाए जाएंगे उद्योग, नहीं ली जाएगी आदिवासियों की जमीन'

सन 1980 से है निवासरत
प्रभावित लोगों का कहना है कि 1980 से वे मंदिर परिसर में निवासरत हैं. अपनी छोटी-छोटी दुकानों का संचालन कर अपना पेट पाल रहे हैं. इसके लिए बकायदा टेंपल कमेटी उनसे किराया भी वसूल रही है. ऐसे में अचानक से पहुंची प्रशासन की टीम ने सभी लोगों के हाथों में नोटिस थमा दिया. जगह खाली करने के आदेश से लोग सहमे हुए हैं. प्रशासन ने सामानों को कब्जा कर दुकानों और घरों पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी है.

Notice issued to 25 families for illegal possession in Ram temple premises in jagdalpur
25 परिवारों को जगह खाली करने का फरमान

दलपत सागर प्रबंधन समिति के देखरेख में होगा सरोवर का उत्थान

प्रभावितों को सता रही चिंता
प्रशासन के फरमान से अब प्रभावित परिवारों को चिंता सताने लगी है. प्रभावित परिवार के लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन पहले उन्हें विस्थापन के लिए कोई जगह दे. जहां वे अपनी दुकानें खोल सकें. परिवार का पालन पोषण कर सकें, उसके बाद वे जगह खाली करने के लिए पूरी तरह से सहमत हैं. प्रभावितों का कहना है कि कोरोना काल के कारण लंबे समय तक लॉकडाउन के बाद कुछ ही महीने पहले दुकान खुले हैं. अब प्रशासन दुकानों को तोड़ने की बात कह रहा है. फरमान जारी करने से उनकी रोजी-रोटी पर आन पड़ी है.

Notice issued to 25 families for illegal possession in Ram temple premises in jagdalpur
राम मंदिर परिसर में अवैध कब्जा

25 परिवार होंगे प्रभावित
प्रभावितों ने बताया कि मंदिर परिसर में 11 से 12 दुकानें हैं, जो पिछले कई साल से संचालित की जा रही है. गैराज के साथ किराना स्टोर्स की छोटी-छोटी दुकानें और घर हैं. दुकानों के बदौलत उनका परिवार का पालन पोषण होता है, लेकिन सौंदर्यीकरण के नाम पर प्रशासन की टीम बेघर करने पर तुल गई है. ऐसे में इतने कम समय में सड़क पर आने की नौबत आ गई है.

Notice issued to 25 families for illegal possession in Ram temple premises in jagdalpur
राम मंदिर परिसर में लोग कई साल से अपनी छोटी-छोटी दुकानें संचालित कर रहे

प्रभावितों से शासन करेगी चर्चा
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि एतिहासिक सरोवर दलपत सागर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. उसके आसपास मौजूद कृष्ण और राम मंदिर को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. राम मंदिर परिसर में बेजा कब्जा किए जाने की जानकारी मिली है. ऐसे में उन्होंने वहां पर रह रहे लोगों को हटाने का आदेश जारी किया है.

बेजा कब्जाधारियों को हटाने की कार्रवाई जारी

कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही बेजा कब्जाधारियों से प्रशासन से चर्चा की जाएगी. इनके विस्थापन को लेकर भी प्रशासन विचार करेगा. दलपत सागर और उसके आसपास एरिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है. ऐसे में लगातार बेजा कब्जाधारियों को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी.

जगदलपुर: जिला प्रशासन ने सुभाष वार्ड में टेंपल कमेटी की जमीन पर वर्षों से बेजा कब्जा हटाने को लेकर फरमान जारी किया है. तहसीलदार ने 3 दिनों के भीतर दुकान और घर खाली करने का नोटिस दिया है. प्रशासन के नोटिस मिलने के बाद कई परिवार खुद बेघर महसूस कर रहे हैं. सरकार से विस्थापन की मांग को लेकर गुहार लगा रहे हैं.

25 परिवारों को जगह खाली करने का फरमान

'शासकीय भूमि में लगाए जाएंगे उद्योग, नहीं ली जाएगी आदिवासियों की जमीन'

सन 1980 से है निवासरत
प्रभावित लोगों का कहना है कि 1980 से वे मंदिर परिसर में निवासरत हैं. अपनी छोटी-छोटी दुकानों का संचालन कर अपना पेट पाल रहे हैं. इसके लिए बकायदा टेंपल कमेटी उनसे किराया भी वसूल रही है. ऐसे में अचानक से पहुंची प्रशासन की टीम ने सभी लोगों के हाथों में नोटिस थमा दिया. जगह खाली करने के आदेश से लोग सहमे हुए हैं. प्रशासन ने सामानों को कब्जा कर दुकानों और घरों पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी है.

Notice issued to 25 families for illegal possession in Ram temple premises in jagdalpur
25 परिवारों को जगह खाली करने का फरमान

दलपत सागर प्रबंधन समिति के देखरेख में होगा सरोवर का उत्थान

प्रभावितों को सता रही चिंता
प्रशासन के फरमान से अब प्रभावित परिवारों को चिंता सताने लगी है. प्रभावित परिवार के लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन पहले उन्हें विस्थापन के लिए कोई जगह दे. जहां वे अपनी दुकानें खोल सकें. परिवार का पालन पोषण कर सकें, उसके बाद वे जगह खाली करने के लिए पूरी तरह से सहमत हैं. प्रभावितों का कहना है कि कोरोना काल के कारण लंबे समय तक लॉकडाउन के बाद कुछ ही महीने पहले दुकान खुले हैं. अब प्रशासन दुकानों को तोड़ने की बात कह रहा है. फरमान जारी करने से उनकी रोजी-रोटी पर आन पड़ी है.

Notice issued to 25 families for illegal possession in Ram temple premises in jagdalpur
राम मंदिर परिसर में अवैध कब्जा

25 परिवार होंगे प्रभावित
प्रभावितों ने बताया कि मंदिर परिसर में 11 से 12 दुकानें हैं, जो पिछले कई साल से संचालित की जा रही है. गैराज के साथ किराना स्टोर्स की छोटी-छोटी दुकानें और घर हैं. दुकानों के बदौलत उनका परिवार का पालन पोषण होता है, लेकिन सौंदर्यीकरण के नाम पर प्रशासन की टीम बेघर करने पर तुल गई है. ऐसे में इतने कम समय में सड़क पर आने की नौबत आ गई है.

Notice issued to 25 families for illegal possession in Ram temple premises in jagdalpur
राम मंदिर परिसर में लोग कई साल से अपनी छोटी-छोटी दुकानें संचालित कर रहे

प्रभावितों से शासन करेगी चर्चा
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि एतिहासिक सरोवर दलपत सागर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. उसके आसपास मौजूद कृष्ण और राम मंदिर को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. राम मंदिर परिसर में बेजा कब्जा किए जाने की जानकारी मिली है. ऐसे में उन्होंने वहां पर रह रहे लोगों को हटाने का आदेश जारी किया है.

बेजा कब्जाधारियों को हटाने की कार्रवाई जारी

कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही बेजा कब्जाधारियों से प्रशासन से चर्चा की जाएगी. इनके विस्थापन को लेकर भी प्रशासन विचार करेगा. दलपत सागर और उसके आसपास एरिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है. ऐसे में लगातार बेजा कब्जाधारियों को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.