जगदलपुर : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बस्तर जिले में भी नांमाकन प्रक्रिया शुरू हो चुका है. पहले दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य के लिए 7 उम्मीदवारों ने नामांकन खरीदा. हालांकि नामाकंन के पहले दिन अब तक पंच, सरंपच और जनपद सदस्य के लिए कोई भी नामांकन खरीदने नहीं पंहुचे. जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन खरीदने वाले उम्मीदवारों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूरज कश्यप, प्रदीप देंवागन और प्रतिभा देवांगन भी शामिल है.
बस्तर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'इस साल पंच, सरपंच ,जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के 6348 पदों के लिए नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. बस्तर जिले में कुल 433 संरपच पद, 113 जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए 15 पद के लिए नामांकन दाखिल होंगे. इसके लिए प्रशासन ने जिले में पंच और सरपंच पद के नामांकन दाखिल करने के लिए 64 केंद्र, जनपद सदस्य के लिए 12 केन्द्र और जिला पंचायत सदस्य के लिए 1 एक केंद्र बनाया गया है'.
नामांकन दाखिल के लिए अंतिम दिन 6 जनवरी और नाम वापसी के लिए 9 जनवरी निर्धारित की गई है. हांलाकि नामांकन के पहले दिन किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया. इसके अलावा पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण पहले ही जारी कर दिया गया है. साथ ही जनपद पंचायतों में तहसीलदार और नायब तहसीलदार को निर्वाचन अधिकरी और उप निर्वाचन अधिकारी की कमान सौंपी गई है. बस्तर में 3 चरणों में मतदान होना है और पहले चरण का मतदान 28 जनवरी को संपन्न होगा.