जगदलपुर : नक्सलियों के बड़े लीडर रमन्ना के मौत की खबरों के बीच नक्सलियों ने उसके अंतिम संस्कार की तस्वीरें जारी की हैं. रमन्ना के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में नक्सली दिखाई दे रहे हैं.
नक्सलियों ने रमन्ना के अंतिम संस्कार की जो तस्वीरें जारी की हैं उसमें बड़ी संख्या में हथियारधारी नक्सली मौजूद हैं, जो उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाते दिखाई दे रहे हैं.
रमन्ना की मौत का कारण पहले हार्ट अटैक बताया जा रहा था, लेकिन इसका खंडन नक्सलियों के ही प्रवक्ता विकल्प ने कर दिया था, वहीं अब रमन्ना की मौत का कारण टाइफाइड सामने आया है.